701 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ कुल्टी में चार दिवसीय नवदुर्गा महायज्ञ का शुभारंभ

single balaji

कुल्टी:
कुल्टी बिड़ला रोड स्थित श्री मानसरोवर जग्यो पवित्र पंचवटी महामाया नव दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को आस्था, श्रद्धा और भक्ति के वातावरण के बीच चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ की गई, जिसमें करीब 701 महिलाओं ने भाग लेकर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।

सुबह महिलाओं ने मंदिर से सटे तालाब से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत कलश में जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा बिड़ला रोड, एलसी मोड़, सन्यासी स्थान होते हुए पंचमुखी बालाजी मंदिर मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंची। बैंड-बाजे और धार्मिक जयघोष के साथ निकली इस यात्रा का रास्ते भर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

🕉️ सनातन संस्कृति का संदेश

इस आयोजन के संबंध में स्थानीय आयोजक समिति के सदस्य गोविंद गुप्ता ने बताया कि इस चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े धनबाद गायत्री परिवार बस्ता कोला शक्तिपीठ के प्रवचनकर्ता उपस्थित रहेंगे। वे श्रद्धालुओं को हिंदू धर्म, संस्कृति और सनातन परंपरा के महत्व से अवगत कराएंगे।

शनिवार के कार्यक्रम के मुख्य यजमान गोविंद प्रसाद गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी लालमुनी देवी, कृष्णा प्रसाद–सीता देवी, मुन्ना शर्मा, धर्मदास पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी रहीं।

🍛 महाभोग भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

कलश यात्रा के समापन के बाद मंदिर प्रांगण में महाभोग भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और सेवा व्यवस्था को लेकर स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका देखने को मिली।

🤝 गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी

इस पावन अवसर पर रामनाथ राय, पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद, साक्षी पोद्दार, दीपक दुदानी, आशीष यादव, विमल महतो, विष्णु यादव, पंडित वर्णन, एस.एन. सिंह, सत्येंद्र चौधरी, आकाश साव, अशोक चौधरी, हृदयानंद यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, समाजसेवी और महिलाएं उपस्थित रहीं।

आयोजकों के अनुसार, आगामी दिनों में विशेष पूजा, यज्ञ, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें दूर-दराज़ से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

ghanty

Leave a comment