पोलो मैदान में शुरू हुआ आसनसोल का 42वां पुस्तक मेला, उमड़े पुस्तक प्रेमी

single balaji

आसनसोल: पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आसनसोल के ऐतिहासिक पोलो मैदान में आज से युवा शिल्पी संसद द्वारा आयोजित 42वें पुस्तक मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ इस ज्ञानोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह में पश्चिम बर्धमान के जिलाधिकारी एस. पोन्नबलम, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय, प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी सचिन राय, तथा आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. पोन्नबलम ने कहा कि “आसनसोल राज्य का एकमात्र ऐसा शहर है, जहां हर वर्ष दो पुस्तक मेलों का आयोजन होता है—एक सरकारी पहल पर और दूसरा निजी संस्था के सहयोग से। दोनों ही मेलों में बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी उमड़ते हैं, जो इस शहर की साहित्यिक चेतना को दर्शाता है।”
उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष का पुस्तक मेला भी पाठकों और प्रकाशकों के लिए अत्यंत सफल सिद्ध होगा।

आयोजकों के अनुसार, इस बार के पुस्तक मेले में देश-राज्य के कई प्रतिष्ठित प्रकाशक शामिल हुए हैं। बच्चों के लिए विशेष स्टॉल, साहित्यिक गोष्ठियां, कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

कई दिनों तक चलने वाला यह पुस्तक मेला न सिर्फ पुस्तकों की बिक्री का मंच बनेगा, बल्कि आसनसोल की सांस्कृतिक और बौद्धिक पहचान को भी और मजबूत करेगा।

ghanty

Leave a comment