अचानक GST की छापेमारी से आसनसोल में हड़कंप, केंद्रीय बलों के साथ फैक्ट्री–गोदामों पर कार्रवाई

single balaji

आसनसोल: औद्योगिक नगरी आसनसोल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब केंद्रीय एजेंसी जीएसटी ने अचानक दो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। सेनराले और एथोड़ा इलाके में स्थित सक्सेस सेलिंग एंड सर्वेयर प्राइवेट लिमिटेड तथा विजिलेंस सर्विसेज इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के फैक्ट्री और गोदामों में केंद्रीय बलों की मौजूदगी में जीएसटी अधिकारियों ने व्यापक जांच अभियान चलाया।

बताया जा रहा है कि जब केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ जीएसटी अधिकारी फैक्ट्रियों में दाखिल हुए, तो वहां काम कर रहे श्रमिकों में भारी अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से कई मजदूर भयभीत हो गए और कुछ तो काम छोड़कर मौके से भागते भी देखे गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों कंपनियों पर जीएसटी की नजर पड़ी हो। कुछ महीने पहले भी इन्हीं फैक्ट्री और गोदामों में केंद्रीय बलों के साथ जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की थी। इसके बावजूद दोबारा कार्रवाई होने से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि विभाग को कागजात, टैक्स भुगतान, लेन-देन या कारोबारी रिकॉर्ड में किसी गंभीर अनियमितता का संदेह है।

हालांकि, जीएसटी विभाग की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जांच किस बिंदु पर केंद्रित है, लेकिन लगातार हो रही छापेमारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में हलचल बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

इस कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और लंबे समय तक दस्तावेजों की जांच व पूछताछ चलती रही। उद्योग जगत में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

ghanty

Leave a comment