पांडबेश्वर से ख़ुट्टाडीह तक संजय सिन्हा की सक्रियता, ईसीएल में हलचल
दुर्गापुर:
इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत मंत्रणा की। इस मुलाकात को संस्था और ईसीएल—दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, संजय सिन्हा सबसे पहले ईसीएल के पांडबेश्वर एरिया पहुंचे, जहां उन्होंने एरिया महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कोयला क्षेत्र से जुड़े सामाजिक दायित्व, श्रमिक कल्याण, मानवाधिकार और भविष्य की सामाजिक परियोजनाओं पर लंबी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान संजय सिन्हा ने महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य को सम्मानित भी किया।
सामाजिक कार्यों में सहयोग का भरोसा
इस अवसर पर जीएम अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है और ईसीएल भविष्य में संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। वहीं, संजय सिन्हा ने पांडबेश्वर एरिया में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स शुरू करने की इच्छा जताई, जिसका ईसीएल प्रबंधन ने स्वागत किया।
इस मौके पर जीएम के सचिव चिरंजीवी देवनाथ को भी सम्मानित किया गया।
ख़ुट्टाडीह एजेंट कार्यालय में भी बैठक
इसके बाद चेयरमैन संजय सिन्हा ख़ुट्टाडीह एजेंट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एजेंट संदीप साहा के साथ बैठक की। इस दौरान ईसीएल की वर्तमान गतिविधियों, श्रमिकों की स्थिति और क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। एजेंट संदीप साहा ने श्री सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
संजय सिन्हा ने इस दौरान ईसीएल के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की। उनके साथ गोपाल कुमार, रंजीत राम दे सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे। लगभग दो घंटे तक चली इस पूरी प्रक्रिया को संस्था के भविष्य के लिए काफी सकारात्मक और उपयोगी बताया जा रहा है।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से भी हो चुकी है मुलाकात
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले नई दिल्ली में संजय सिन्हा ने केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से भी मुलाकात की थी। उस बैठक में भी कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। केंद्रीय मंत्री ने संजय सिन्हा को आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार की ओर से संस्था को पूरा सहयोग मिलेगा।
मानवाधिकार और सामाजिक सरोकारों को लेकर संजय सिन्हा की सक्रियता को देखते हुए आने वाले दिनों में ईसीएल और संस्था के बीच कई संयुक्त सामाजिक पहल शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।











