दुर्गापुर में सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी, ट्रांसपोर्टर के किराए के मकान में चल रही कार्रवाई

single balaji

दुर्गापुर : दुर्गापुर के बेनाचिति नतून पल्ली इलाके में सेंट्रलजीएसटी की की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई ट्रांसपोर्टर बापी बाद्याकर के किराए के मकान में की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के समय बापी बाद्याकर मौके पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, उस मकान में कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मचारी रहते हैं। जीएसटी की टीम मंगलवार शाम से वहां तलाशी अभियान चला रही है और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनाव और उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।

ghanty

Leave a comment