आसनसोल | पश्चिम बंगाल
आसनसोल शहर इन दिनों भीषण शीत लहर की चपेट में है। तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है, जिससे खासकर गरीब, असहाय और सड़क किनारे जीवन बिताने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे कठिन हालात में न्यू आकाशदीप क्लब जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है।
क्लब की ओर से 400 कंबलों का वितरण कर मानव सेवा की एक अनुकरणीय मिसाल पेश की गई। “मानवता की सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है” — इसी सोच के साथ क्लब के सदस्यों ने ठंड से जूझ रहे लोगों के बीच राहत पहुंचाई।
🤝 गरीबों के लिए बना सहारा

इस सामाजिक पहल का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में गरीब, बुजुर्ग, दिहाड़ी मजदूर और बेघर लोगों को राहत देना था। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की।
🌟 शिल्पांचल में बनी पहचान
इस सेवा अभियान के माध्यम से न्यू आकेशदीप क्लब ने न केवल आसनसोल शहर बल्कि पूरे शिल्पांचल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे।
👥 इन लोगों का रहा विशेष योगदान

इस मानवीय कार्य को सफल बनाने में
आकाश सोनकर, अंकित बरुई, राहुल सोनकर, मोहम्मद इजहार, सोनू सोनकर, रोहन श्रीवास्तव, पंकज यादव, मोहम्मद साबिर और संदीप दास
ने अहम भूमिका निभाई।
🎤 विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के उप महापौर अभिजीत घटक, क्लब के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।











