👉 खलासी सहित 5 यात्री घायल, डंपर जब्त, ड्राइवर हिरासत में
जामुड़िया : जामुड़िया के विस्तृण इलाकों में बदहाल सड़कें और उन जर्जर सड़कों पर तेज रेफ्तार के साथ बेपरवाह तरीके से दौड़ते अवैध बालू लदे वाहन अब कहर बरपाने लगे हैं। बीते कुछ दिनों में जामुड़िया के पृथक इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। उग्र जनता न सिर्फ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। बल्कि तोड़फोड़-आगजनी पर उतारू हो जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अति महत्वाकांक्षी योजना सेफ ड्राइव-सेव लाइफ यहां सभी को मुंह चिढ़ा रही है। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।
शनिवार को दोपहर भी कुछ इन्हीं वजहों से एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, जामुड़िया थाना के केन्दा फांड़ी अंतर्गत बहादुरपुर पेट्रोल पंप एक बालू लदे डंपर ने एक मिनी बस को पीछे से टक्कर मार दी। मिनी बस हरिपुर से जामुड़िया आ रही थी। इस हादसे में बस के खलासी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि करीब 5 यात्रियों को मामूली चोट लगी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। डंपर को रोक लिया। खबर पाकर मौके पर केंदा फांड़ी की पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घातक डंपर को जब्त करने के साथ ही पुलिस डंपर के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
इलाके के लोगों ने बताया कि डंपर में अवैध बालू लदा था। ड्राइवर कोई कागजात नहीं दिखा सका। लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह पर गड्ढे भर गए हैं। ऐसी बदहाल सड़कों पर अवैध बालू और कोयला लदे डंपर तेज गति में बेपरवाह तरीके से आवागमन करते हैं, लेकिन पुलिस को कभी इसके खिलाफ कार्रवाई करते नहीं देखा गया। पथश्री योजना लागू होने के बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।











