चुनाव से पहले मालदा में TMC को बड़ा झटका, सांसद मौसम बेनजीर नूर की कांग्रेस में वापसी

single balaji

👉 राज्यसभा की सदस्यता से भी देंगी इस्तीफा

कोलकाता : तृणमूल सांसद मौसम बेनज़ीर नूर कांग्रेस में वापस लौट आई हैं। जनवरी 2019 में, उन्होंने अचानक कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली थी और 2020 के राज्यसभा चुनाव में तृणमूल राज्यसभा कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा और जीतीं। शनिवार को, वह दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं और आधिकारिक तौर पर अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो गईं।

दिल्ली में मौसम नूर के जॉइनिंग प्रोग्राम में सीनियर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस ऑब्जर्वर गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार और मालदा नॉर्थ से कांग्रेस MP और मौसम नूर के बड़े भाई ईशा खान चौधरी मौजूद रहें। मौसम नूर की कांग्रेस में वापसी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद ईशा खान चौधरी ने कहा- “कांग्रेस उनके खून में है। दूसरी पार्टी में शामिल होने से हमारे परिवार में भी फूट पड़ गई थी। आज, सारी फूट मिट गई है।”

10

बता दें कि महज तीन दिन पहले ही तृणमूल ने उन्हें मालदा के चार विधानसभा क्षेत्रों का समन्वयक (Co-ordinator) नियुक्त किया था। मौसम नूर ने ऐलान किया कि वे अपनी राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगी। नूर का राजनीतिक सफर कांग्रेस से ही शुरू हुआ था। वे 2009 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर मालदा उत्तर से सांसद चुनी गई थीं। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वे तृणमूल में शामिल हो गईं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बाद में तृणमूल ने उन्हें राज्यसभा भेजा, पर 2024 के लोकसभा और 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मालदा में गनी खान चौधरी की विरासत आज भी कांग्रेस से जुड़ी है। वर्तमान में उनके परिवार के सदस्य ईशा खान चौधरी कांग्रेस के सांसद हैं। मौसम के लौटने से पूरा परिवार अब एक ही पाले में है, जो आगामी चुनावों में जिले के समीकरण बदल सकता है।

ghanty

Leave a comment