आद्रा DRM से मिलीं BJP विधायक अग्निमित्रा, सौंपा रेल-यात्री सुविधा से जुड़ा मांगपत्र

single balaji

👉 बर्नपुर से आद्रा तक पैसेंजर ट्रेन में की यात्रा, यात्रियों से बात कर सुनीं समस्याएँ

आसनसोल : आसनसोल (दक्षिण) की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत आद्रा रेल मंडल के डीआरएम से मुलाकात कर उन्हें रेल-यात्री सुविधा से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। इससे पहले विधायक अपने समर्थकों के साथ बर्नपुर स्टेशन से लोकल ट्रेन (ईएमयू) पर सवार होकर आद्रा स्टेशन तक सवारी भी की। इस दौरान विधायक ने ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत भी हुईं।

विधायक श्रीमती पाल ने बताया कि आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने की मांग की गई है। यह ट्रेन कोविड-19 के दौरान से बंद है। इसके साथ ही आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर को सही समय पर चलाने की बात रखी गई। यह ट्रेन अक्सर लेट खुलती है और देर से आवागमन करती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसके अलावे आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाए जाने की भी मांग की गई है। यह ट्रेन फिलहाल हफ्ते में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार और रविवार) को चलती है, लेकिन यात्रियों की भीड़ व बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे से यह गुहार लगाई गई है कि इस ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाए।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 15.22.01

विधायक ने बताया कि आसनसोल-टाटा मेमू पैसेंजर काफी महत्वपूर्ण ट्रेन हैं, लेकिन इसमें कोच काफी कम होते हैं। पैसेंजरों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाकर 12 किए जाने की मांग की गई है। इसके साथ हीरांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर आवागमन में काफी समय लेती है। काफी लेट भी चलती है। इस ट्रेन का परिचालन सही करने की मांग डीआरएम से की गई। इसके साथ ही बर्नपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर शौचालय की व्यवस्था, DK1 और DK6 पर अंडरपास का निर्माण, बोड़थोल में नवनिर्मित ब्रिज पर हाईमास्ट लाइट लगाने की व्यवस्था, दामोदर रेलवे स्टेशन के 159 नंबर गेट पर अंडरपास जल्द बनाने, बर्नपुर रेलवे स्टेशन में एक और लिफ्ट अथवा चलयमान सीढ़ी की व्यवस्था करने तथा स्टॉल लगाने की मांग भी जोर-शोर से रखी गई है।

राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष पर खुल कर बोला हमला

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री की तरह राहुल गांधी भी झूठ बोलते हैं। वे प्रधानमंत्री का उपहास करते हैं। यही वजह है कि भारत की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है। जिस राज्य में विपक्ष चुनाव जीतता है, वहां ईवीएम ठीक रहती है, लेकिन अगर किसी राज्य में बीजेपी जीतती है तो वहां ईवीएम खराब हो जाती है। विपक्ष के इस दोहरे रवैये को देश की जनता समझ चुकी है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 15.22.00

बंगाल सरकार को बताया फेल, ममता-अभिषेक पर साधा निशाना

बंगाल सरकार रोजगार देने के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी न तो रोजगार दे पा रहे हैं, न ही घर या सुरक्षा। 28 लाख नौकरी देने और 21 लाख करोड़ रुपए निवेश का दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हो चुका है। बंगाल से 22 लाख श्रमिक यहां से पलायन कर चुके हैं, केवल रोजगार प्राप्त करने के लिए। यहां ड्रेन, सड़क नहीं है। आवास योजना का लाभ टीएमसी के लोगों को मिल रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। नवजात के जन्म से लेकर मुर्दों के अंगों तक बेच दिए जा रहे हैं। अब बंगाल की जनता यह समझ चुकी है कि टीएमसी सरकार यहां विकास नहीं कर सकती है। बंगाल में अगर कोई विकास कर सकता है, तो वह सिर्फ बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 15.21.59
ghanty

Leave a comment