दुर्गापुर:
दुर्गापुर के विधाननगर हाउसिंग कॉलोनी में स्कूटी में आग लगाए जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना दुष्कृतियों की साजिश का नतीजा है। आरोप है कि आट्टू ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 279 में रहने वाले राणा घोष की स्कूटी को जानबूझकर आग के हवाले कर दिया गया।
पीड़ित राणा घोष ने बताया कि उन्होंने रोज़ की तरह अपनी स्कूटी ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ियों के नीचे खड़ी की थी। सुबह करीब चार बजे, ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले पड़ोसी तपन बाबू को अचानक आवाज सुनाई दी। दरवाजा खोलते ही उन्होंने देखा कि स्कूटी आग की लपटों में घिरी हुई है। शोर सुनकर राणा घोष भी नीचे आए और पूरी घटना की जानकारी मिली।
राणा घोष का गंभीर आरोप है कि सीढ़ी के पीछे की ओर से लाठी में रॉकेट बांधकर जानबूझकर स्कूटी में आग लगाई गई। उनका कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही विधाननगर पुलिस फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जली हुई स्कूटी का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना के बाद से इलाके के लोग भय और असुरक्षा के माहौल में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के अंधेरे में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।











