आसनसोल:
आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा दीपानिता यादव के लापता होने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली दीपानिता बीते करीब दो महीनों से रहस्यमय ढंग से लापता है, लेकिन अब तक पुलिस को उसका कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
परिवार के अनुसार, दीपानिता के पिता का नाम कन्हाई यादव है और वह कालीपजड़ी माझीपाड़ा इलाके की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि दीपानिता घर पर मोबाइल फोन पर बातचीत कर रही थी, उसी दौरान किसी ने उसे बुलाया और इसके बाद वह अचानक घर से निकल गई। इसके बाद से न तो उसका मोबाइल संपर्क में आया और न ही किसी प्रकार की जानकारी मिल सकी है।
📄 पुलिस में दर्ज है मिसिंग डायरी, फिर भी नतीजा शून्य
परिजनों का कहना है कि इस मामले को लेकर आसनसोल दक्षिण थाने में मिसिंग डायरी दर्ज कराई गई है। बावजूद इसके, अब तक जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी जब कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो परिवार की चिंता और बेचैनी और बढ़ गई है।
😢 मां की आंखों में आंसू, समाजसेवी से लगाई मदद की गुहार
लापता बच्ची की मां बृहस्पतिवार को समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद के पास पहुंचीं और अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए मदद की अपील की। उन्होंने भावुक होकर बताया कि दो महीनों से परिवार गहरे मानसिक तनाव में है और हर दिन किसी अनहोनी की आशंका सताती रहती है।
🚨 परिजनों की मांग—तेज हो जांच, जल्द मिले बेटी
परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई जाए, मोबाइल कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध संपर्कों की गहन जांच की जाए। परिवार ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को दीपानिता के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
फिलहाल, नाबालिग छात्रा के लापता होने से पूरे इलाके में चिंता का माहौल है और हर कोई यही दुआ कर रहा है कि दीपानिता जल्द सुरक्षित अपने घर लौटे।











