पुनर्वासन को लेकर नवोग्राम में बवाल, ईसीएल की सोनपुर बजारी साइट का काम ठप

single balaji

पांडवेश्वर: पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवोग्राम विलेज़ कमेटी ने पुनर्वासन की मांग को लेकर बुधवार को ईसीएल की सोनपुर बजारी नवोग्राम साइट का सारा कामकाज ठप कर जोरदार प्रदर्शन किया। लंबे समय से पुनर्वासन को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।

इस संबंध में नवोग्राम विलेज़ कमेटी के अध्यक्ष सतनशो मंडल और सचिव सिराज ने बताया कि वर्ष 2023 से लगातार ईसीएल प्रबंधन के साथ पुनर्वासन को लेकर बैठकें हो रही हैं, लेकिन अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उनका आरोप है कि प्रबंधन जानबूझकर नवोग्राम के पुनर्वासन के मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है

इसी उपेक्षा के विरोध में बुधवार को सोनपुर बजारी क्षेत्र स्थित नवोग्राम साइट में चल रहे सभी कार्यों को बंद कर दिया गया। विलेज़ कमेटी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि छह महीने के भीतर पुनर्वासन की ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो इस साइट पर स्थायी रूप से काम बंद कर दिया जाएगा

ग्रामीणों ने पुनर्वासन के साथ-साथ अन्य गंभीर समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उनका कहना है कि पांडवेश्वर जाने के लिए नवोग्राम से केवल एक ही मुख्य सड़क है, और उसी सड़क के बेहद पास मिट्टी की खुदाई की जा रही है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। कमेटी की मांग है कि सड़क से कम से कम 200 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार की खुदाई न की जाए

इसके अलावा, ब्लास्टिंग के समय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कंपन से घरों में दरारें पड़ने और जान-माल के खतरे की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रबंधन से इन सभी समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है।

प्रदर्शन के बाद ईसीएल प्रबंधन ने विलेज़ कमेटी को बैठक के लिए बुलाया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, लिखित और ठोस कार्रवाई चाहिए। यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ghanty

Leave a comment