पश्चिम बर्दवान | दुर्गापुर
जयदेव मेला से ठीक पहले अजय नदी पर अस्थायी पुल बनाने की अनुमति नहीं मिलने से कांकसा के बिदबिहार इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। बिदबिहार से जयदेव केंदुली को जोड़ने वाले मार्ग पर अजय नदी के ऊपर अस्थायी पुल की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सोमवार को हुए इस प्रदर्शन के दौरान स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि करीब एक घंटे तक यह महत्वपूर्ण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध रही। जयदेव मेला से पहले सड़क जाम होने के कारण आम लोगों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब पुलिस ने सड़क से अवरोध हटाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे इलाके में और अधिक तनाव फैल गया।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने गोलसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नेपाल घड़ुई के खिलाफ भी नारेबाजी की और उन्हें “लापता” बताते हुए सवाल उठाए।
BJP नेता जयदीप बंद्योपाध्याय ने कहा,
“प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया था कि अजय नदी पर अस्थायी पुल बनाया जाएगा, लेकिन आखिरी वक्त पर उसकी अनुमति रद्द कर दी गई। इसी के विरोध में हमने सड़क जाम किया है। मंत्री प्रदीप मजूमदार कहां हैं? नेपाल घड़ुई कहां हैं? जब तक अस्थायी पुल का निर्माण शुरू नहीं होगा, तब तक हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा।”
वहीं, बिदबिहार ग्राम पंचायत के सदस्य स्वपन सूत्रधार ने कहा,
“आंदोलन करना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है। हमें भी अब तक यही जानकारी मिली है कि अजय नदी पर अस्थायी पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। इसी वजह से लोगों में नाराजगी है। इसका असर पंचायत पर भी पड़ सकता है। हम भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द अस्थायी पुल बनाया जाए।”
गौरतलब है कि जयदेव मेला के दौरान हजारों श्रद्धालु जयदेव केंदुली पहुंचते हैं। ऐसे में अजय नदी पर अस्थायी पुल नहीं बनने से आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।











