बांग्लादेश में 12 दिन में तीसरे हिंदू की हत्या: कपड़ा फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड को साथी स्टाफ ने गोली मारी

single balaji

👉 कल बांग्लादेश जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

ढाका : बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, मयमनसिंह जिले में नोमान मियां नाम के शख्स ने 40 साल के बिजेंद्र बिश्वास की हत्या कर दी. पुलिस ने 22 साल के नोमान को गिरफ्तार किया है. बिजेंद्र और नोमान एक गारमेंट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे. बीते 12 दिनों में बांग्लादेश में 3 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है.

मयमनसिंह जिले में ही 11 दिन पहले दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं राजबाड़ी जिले में 24 दिसंबर को अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. देश में छात्र नेता उस्मान शरीफ हादी की मौत के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. कई जिलों में हिंदू घरों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.

चटगांव के राउजान इलाके में 5 दिन के भीतर सात हिंदू परिवारों के घर जला दिए गए. पुलिस ने अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. राउजान पुलिस स्टेशन के प्रभारी साजेदुल इस्लाम ने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.

हिंसा और आगजनी की इन घटनाओं ने बांग्लादेश में डर का माहौल पैदा कर दिया है. 12 दिसंबर को ढाका में इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी को गोली मारी गई थी. मानवाधिकार संगठन ऐन ओ सलीश केंद्र ने बताया कि 2025 में अब तक बांग्लादेश में हिंसा में 184 लोगों की मौत हो चुकी है.

इधर, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. जहां वो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. खालिदा जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. वो 80 साल की थीं.

6 21

खालिदा जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और उन्हें उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के बगल में दफन किया जाएगा. खालिदा जिया बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री भी रहीं. जिया के निधन पर बांग्लादेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. साथ ही साथ कल उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दिन एक दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है.

ghanty

Leave a comment