आसनसोल | गोविंद नगर
गुरु गोविंद सिंह साहब के साहेबजादों को समर्पित गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित दसवां गुरमत चेतना कैंप गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारा खालसा सिख संगत प्रांगण में श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। मंगलवार को इस धार्मिक एवं शैक्षिक कैंप का तीसरा दिन रहा, जिसमें बच्चों के लिए कई ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रमों में सिख इतिहास, सिख विरसा, सिख गुरुओं और गुरबाणी पर आधारित लिखित परीक्षा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज) प्रमुख रही। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने ज्ञान और संस्कारों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहे इंटरनेशनल टर्बन कोच गुलाब सिंह, जिन्होंने बच्चों को सिख परंपरा की पहचान मानी जाने वाली दस्तार (पगड़ी) बांधने की विशेष प्रशिक्षण दी। इसके साथ ही बच्चों के बीच दस्तार प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला से सभी का मन मोह लिया।
इसके अलावा बच्चों के लिए सवाल-जवाब सत्र, नैतिक शिक्षा से जुड़े संवाद और विभिन्न खेलकूद गतिविधियां भी कराई गईं।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य सुखदेव सिंह और सोहन सिंह ने बताया कि इस कैंप के लिए विशेष रूप से पंजाब से अनुभवी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि बच्चों को गुरुसीखी, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों की शिक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ अन्य गुरुद्वारों की समितियों और संगत का भी इस आयोजन में सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
वहीं संस्था के सदस्य मणि सिंह और हरदीप सिंह ने बताया कि गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन लगातार क्षेत्र के विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमुखी लिपि का पठन-पाठन, गुरबाणी, पंजाबी भाषा और सिख मार्शल आर्ट ‘गतका’ का प्रशिक्षण दे रही है। संस्था से जुड़े 400 से अधिक विद्यार्थी नियमित रूप से गुरमत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिनके सर्वांगीण विकास का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
आयोजकों ने जानकारी दी कि यह दसवां गुरमत चेतना कैंप 31 तारीख, बुधवार को गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में फाइनल लिखित परीक्षा, प्रतियोगिता और भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।











