रानीगंज |
प्रकृति, पर्यावरण और जनजीवन की रक्षा के लिए रणिगंज के बोक्तार नगर क्षेत्र में एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रानीगंज–बोक्तार नगर बचाओ समिति के बैनर तले स्थानीय निवासियों ने एक निजी फैक्ट्री के मुख्य गेट को बंद कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने श्री सत्य स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री से निकलने वाला काला धुआं और अनियंत्रित प्रदूषण बोक्तार नगर गांव के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि प्रदूषण के कारण क्षेत्र में सांस की बीमारी, त्वचा रोग और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
समिति के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 को फैक्ट्री प्रबंधन ने लिखित रूप से प्रदूषण और काले धुएं को बंद करने का आश्वासन दिया था। लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके उलट, प्रदूषण की स्थिति और भी भयावह होती जा रही है।
रानीगंज–बोक्तार नगर बचाओ समिति के प्रतिनिधि जयदेव खान ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन बिना किसी नियंत्रण के प्रदूषण फैला रहा है, जिससे पूरा इलाका और पर्यावरण विनाश की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक प्रदूषण और काले धुएं पर पूरी तरह रोक नहीं लगती, तब तक फैक्ट्री की सभी गतिविधियां बंद की जानी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री का मुख्य गेट बंद कर दिया। समिति ने स्पष्ट किया कि गेट बंद रहने के कारण यदि कोई भी स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी फैक्ट्री प्रबंधन की होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि तत्काल और प्रभावी कार्रवाई चाहते हैं। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए लोग प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और भी व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा।











