👉 बिहार-झारखंड सीमा पर बड़ा ट्रेन हादसा, 8 डिब्बे हुए बेपटरी, तीन बोगी नदी में गिरे
आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत लाहाबन–सिमुलतला स्टेशनों के बीच शनिवार देर रात लगभग 12 बजे एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण इस रेलखंड पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया।
आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को मौके पर भेजा गया है। रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी युद्धस्तर पर बहाली कार्य में जुटे हुए हैं। ट्रैक की मरम्मत और डिब्बों को हटाने का कार्य लगातार जारी है। इस बीच कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।
बता दें कि जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड पर शनिवार देर रात करीब 11:25 बजे एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जिससे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। जसीडीह से झाझा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बडुआ नदी पर बने पुल के पास हुई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे सीधे पुल के नीचे जा गिरे, जिससे आसपास का इलाका भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए। कुछ ही पलों में घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, प्राथमिक जांच में ट्रैक या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही रेल परिचालन बहाल किया जाएगा।
हादसे के कारण 13331 धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। यह ट्रेन धनबाद से जसीडीह एवं झाझा के स्थान पर गोमो, कोडरमा और गया होकर चलाई जा रही है।

वहीं, पटना से धनबाद आने वाली 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी गया, कोडरमा और गोमो के रास्ते धनबाद पहुंच रही है। इसके अलावा हावड़ा से आसनसोल होते हुए जसीडीह जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद करने के साथ-साथ कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि वे अपने गंतव्य से संबंधित सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
रेलवे हेल्पलाइन नंबर
🔹ASN (आसनसोल) : 8250423803
🔹MDP (मधुपुर) : 9332062170
🔹JSME (जसीडीह) : 7654517819 / 9046239255
🔹LHB (लाहाबन) : 9046239257
🔹STL (सिमुलतला) : 9046239218
आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बिप्लब बाउरी ने बताया कि ”रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे पूरी तरह सतर्क है। कुछ ट्रेनों का परिचालन धनबाद होकर कराया जा रहा है। रेलवे का प्रयास है कि जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त कर रेल सेवा सामान्य की जा सके।”
ट्रेनें, जो आज रद्द कर दी गईं
• 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
• 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
• 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
• 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू
• 63574 किऊल-जसीडीह मेमू
• 63297 देवघर-झाझा मेमू
• 63298 झाझा-देवघर मेमू
• 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू
• 63566 झाझा-जसीडीह मेमू
• 63153 जसीडीह-बैद्यनाथ धाम मेमू
• 63154 बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू
• 63209 झाझा-पटना मेमू
• 63565 जसीडीह-झाझा मेमू
• 63573 जसीडीह-किऊल मेमू
ट्रेनों का डायवर्जन:
• 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को गया में ठहराव के साथ प्रधानखूंटा-धनबाद-गया-पटना के रास्ते चलाया जाएगा।
• 12305 हावड़ा – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) 16:05 बजे पुनर्निर्धारित की जाएगी। और आसनसोल, धनबाद, गया में ठहराव के साथ प्रधानखुंटा – धनबाद – गया – दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 22347 हावड़ा – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को धनबाद, गया में ठहराव के साथ प्रधानखूंटा – धनबाद – गया – पटना के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर में ठहराव के साथ जसीडीह-बांका-भागलपुर-किऊल के रास्ते चलाया जाएगा।
• 11428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर में ठहराव के साथ देवघर-बांका-भागलपुर-किऊल के रास्ते चलाया जाएगा।
• 12361 आसनसोल – मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को धनबाद, गया में ठहराव के साथ प्रधानखूंटा – धनबाद – गया – दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को किऊल- तिलैया – बंधुआ – कोडरमा – गोमो – राजाबेरा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को गया के रास्ते चलाया जाएगा।
• 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर, रामपुरहाट में ठहराव के साथ किऊल-भागलपुर-गुमानी-रामपुरहाट-बर्धमान के रास्ते चलाया जाएगा।
• 18621 पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को गया में ठहराव के साथ गया – गोमो – राजाबेरा के रास्ते चलाया जाएगा।
• 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (26.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर-रामपुरहाट में ठहराव के साथ बरौनी-मुंगेर-भागलपुर-साहिबगंज-गुमानी-रामपुरहाट-बर्धमान के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 22844 बक्सर – बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (27.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को गया में ठहराव के साथ बख्तियारपुर – तिलैया – बंधुआ – कोडरमा – गोमो – प्रधानखुंटा – आसनसोल के रास्ते चलाया जाएगा।
• 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (27.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर, रामपुरहाट में ठहराव के साथ बरौनी-मुंगेर-भागलपुर-साहिबगंज-गुमानी-रामपुरहाट-बर्धमान के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 13508 गोरखपुर – आसनसोल एक्सप्रेस (27.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को गया में ठहराव के साथ किउल – तिलैया – बंधुआ – कोडरमा – गोमो – प्रधानखुंटा – आसनसोल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 22500 वाराणसी – देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को दीन दयाल उपाध्याय – गया – कोडरमा – महेशमुंडा – मधुपुर – जसीडीह के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
• 22499 देवघर – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) को जसीडीह – मधुपुर – महेशमुंडा – कोडरमा – गया – दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम:
• 13208/13207 पटना – जसीडीह – पटना (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) झाझा पर समाप्त / शीघ्र समाप्त होगी।
• 63210/63209 पटना-देवघर-पटना मेमू (28.12.2025 को शुरू होने वाली यात्रा) झाझा पर समाप्त/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।
रीशेड्यूल की गई अप राजधानी एक्सप्रेस
12305 UP (हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) जो 28.12.2025 को 14:05 बजे हावड़ा से निकलने वाली थी (पहले 28.12.2025 को 16:05 बजे रीशेड्यूल की गई थी) उसे अब फिर से 28.12.2025 को 21:30 बजे के लिए री-रीशेड्यूल किया गया है और यह लिंक ट्रेन के लेट चलने के कारण आसनसोल-प्रधानखुंटा-धनबाद-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ”आसनसोल मंडल के लाहाबन–सिमुलतला स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 344/05 के पास 27 दिसंबर 2025 को रात 23:25 बजे एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेनें (एआरटी) घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई थीं और रेल परिचालन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।”











