BNR मोड़ बना रणक्षेत्र, ऑटो–टोटो चालकों की हिंसक भिड़ंत से हड़कंप

single balaji

आसनसोल |
आसनसोल शहर के अत्यंत संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी माने जाने वाले BNR मोड़ पर शुक्रवार को कानून-व्यवस्था की पोल खुल गई, जब बीच सड़क पर ऑटो और टोटो चालकों के बीच भीषण हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने खुलेआम एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और करीब आधे घंटे तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा।

आधे घंटे तक अफरातफरी, पुलिस नदारद

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरी घटना के दौरान न तो ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और न ही आसनसोल साउथ पुलिस फाड़ी से कोई जवान नजर आया। जबकि जिस स्थान पर यह हिंसा हुई, वहां से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर का कार्यालय, पुलिस लाइन, न्यायालय परिसर और आसनसोल जेल स्थित हैं।

इतना ही नहीं, जिस स्थान पर मारपीट हुई, वहां से दो कदम की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस का बूथ मौजूद है, जहां आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और सिविक वॉलंटियर तैनात रहते हैं। इसके बावजूद इस तरह की खुली हिंसा ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद? घायल ऑटो चालक ने बताई आपबीती

इस घटना में घायल हुए मोहम्मद सिंबाद, जो बूदा के निवासी हैं, ने बताया कि वह अपने ऑटो में सवारियां लेकर हाटन रोड की ओर जा रहे थे। जब वह BNR सिग्नल पर रुके, तो उनके आगे एक टोटो खड़ा था, जो BNR से बर्नपुर की ओर चलता है।

सिग्नल खुलने के बाद जब ऑटो चालक ने टोटो को पास देने और आगे से हटने के लिए कहा, तो टोटो चालक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर टोटो चालक ने उसे सिग्नल पर ही रोक लिया और अपने कुछ साथियों को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

देखते ही देखते बना रणक्षेत्र

मारपीट के बाद ऑटो चालक ने भी अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद BNR मोड़ पर ऑटो और टोटो चालकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। लात-घूंसे और धक्का-मुक्की से पूरा इलाका दहशत में आ गया। राहगीर और वाहन चालक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि शहर के इतने महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की अराजकता फैल सकती है, तो आम इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और BNR मोड़ सहित पूरे क्षेत्र में स्थायी पुलिस और ट्रैफिक निगरानी सुनिश्चित की जाए।

ghanty

Leave a comment