👉 पुरुलिया में 4 दिनों के प्रशिक्षण सत्र में पश्चिम बर्दवान से 250 स्कूली बच्चे कर रहें भागीदारी
आसनसोल : द पीकर्स आसनसोल की ओर से डॉ. मिलन सेनगुप्ता की स्मृति में पुरुलिया के जयचंडी पहाड़ में ROCK CLIMBING कोर्स का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन का 41वां वर्ष है, जो चार दिनों तक चलेगा। पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न स्कूलों से 250 छात्र-छात्राएं इसमें भागीदारी करने पहुंचे हैं।
शुक्रवार को भव्य उद्घाटन समारोह में संस्था के अध्यक्ष सोमनाथ गोरांई ने झंडोत्तोलन किया। बतौर मुख्य अतिथि अंडाल स्थित काजी नजरूल एयरपोर्ट के निदेशक कैलाश मंडल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में उखड़ा हिन्दी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह, सेल-आईएसपी के एजीएम सुशील कुमार सुमन, संस्था के पूर्व अध्यक्ष पवन गुटगुटिया, सचिव जयदीप मुखर्जी, कन्वेनर टिया गुप्ता, रिंकू दासगुप्ता, पापिया घोष, संस्थापक सदस्य गौरी गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि चार दिनों तक स्कूली बच्चों को ROCK CLIMBING का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप कमांडेंट अनुपम रॉय, सीनियर इंस्ट्रक्टर बीरूप घोषाल और धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं को कोर्स करवाया जा रहा है। समापन अवसर (कैंप फायर) पर सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं श्रेष्ठ पर्वतारोहियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।











