👉 ED-CBI की बढ़ती सक्रियता के बीच केंद्रीय मंत्री के बयानों से कोयला माफियाओं में मची खलबली
धनबाद : दो दिवसीय धनबाद कोयलांचल दौरे पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अवैध कोयला कारोबार और भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। केंद्रीय मंत्री ने अपने दो दिवसीय दौरे में कई आधिकारिक कार्यक्रमों में शिरकत किया। उनका मुख्य फोकस झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा बताया गया।
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और मंत्रालय पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से हो रहे कोयला कारोबार पर मंत्रालय की कड़ी नजर है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री के सख्त बयानों से कोयला माफियाओं में खलबली मच गई है।
बताया जा रहा है कि धनबाद (झारखंड) से लेकर आसनसोल-दुर्गापर शिल्पांचल होकर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) तक कोयला कारोबार से जुड़े मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की सक्रियता बढ़ी है। द्वय राज्यों में दो दर्जन से अधिक माफियाओं के 44 ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है और दर्जन भर से अधिक लोग विभिन्न जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। कोयला क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियां डेको और गोदावरी भी रडार पर हैं।
इनमें कोयला व्यवसाय से जुड़े ठेकेदार, राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग और कुछ कोयला अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर उनकी जांच की जा रही है। कोल सिंडिकेट के मास्टरमाइंड कृष्ण मुरारी कयाल उर्फ बिल्लू उर्फ केके, नारायण नंदा उर्फ नरेन खरका, नीरद बरन मंडल सहित 8 लोगों को ईडी ने पूछताछ के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स (कोलकाता) में तलब भी किया है। इन पर गाज गिरने की प्रबल आशंका जताई जा रही है।











