👉 अपराधियों ने थानेदार को दी खुली चुनौती, 130 CCTV से शहर को सेफ रखने के दावे की खोल दी पोल
👉 शहर में चोरी-तस्करी की बढ़ती घटनाओं से सभ्य समाज में भारी आक्रोश का माहौल
रानीगंज : रानीगंज शहर का आलम यह है कि यहां अपराधी मस्त और पुलिस पस्त वाली नौबत आन पड़ी है। रानीगंज थाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोरों ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह वाकया तब सामने आया है, जब रानीगंज पुलिस ने 130 CCTV कैमरे लगाकर पूरे शहर में डिजिटल पहरेदारी करने का ऐलान किया था। थानेदार बिकास दत्ता इसका पूरा श्रेय अभी तक ले भी नहीं पाए थें कि अपराधियों ने उन्हें खुली चुनौती देते हुए शहर के सबसे सुरक्षित व पॉश इलाका माने जाने वाले स्कूल पाड़ा में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने एक विशिष्ट शिक्षाविद् के आवास को निशाना बनाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस इलाके में चोरी की वारदात हुई, वहां CCTV कैमरे की कोई व्यवस्था नहीं थी। अब इसी को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर शहर के सभ्य समाज ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।
क्या है मामला
वार्ड संख्या 93 स्थित स्कूल पाड़ा में विशिष्ट शिक्षाविद् डॉ. निपांकर हाजरा अपने स्थायी आवास में रहते हैं। वे टीडीबी कॉलेज के प्रिंसिपल रह चुके हैं। इसके बाद उनका तबादला चंदननगर कॉलेज (हुगली) में हो गया। सेवानिवृत्त होने के बाद भी राज्य सरकार ने उन्हें 7 वर्षों तक सेवा-विस्तार दिया। गत वर्ष ही वे अपने दायित्व से मुक्त किए गए थे। बताया जा रहा है कि डॉ. हाजरा अपने आवास में नहीं थे। जिसकी भनक लगने पर चोरों ने इसका फायदा उठाया। घर का ताला तोड़कर चोरों ने कथित रूप से लगभग ढाई लाख रुपए नकद एवं चांदी से निर्मित सामग्री चुराकर फरार हो गए।
घुटने का इलाज कराने वेल्लोर गए हुए हैं डॉ. हाजरा
डॉ. हाजरा के द्वय भाई समीर एवं शुभंकर ने बताया कि अपने घुटने का इलाज करने के लिए उनके भाई वेल्लोर (चेन्नई) गए हुए हैं। घर अच्छी तरह से लॉक था। शुक्रवार सुबह जब हम लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे थे, तब देखा कि घर के मुख्य दरवाजे में लगे दोनों ताले टूटे हुए हैं। अंदर के रूम का भी ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी तोड़कर चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए एवं चांदी के सामान चुरा लिए हैं। यह पैसे डॉ. हाजरा ने अपने घुटने के इलाज के लिए रखे थे। चोरी की जानकारी पाने के बाद वे वापस लौट रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
इधर, घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। रानीगंज पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे। वहीं, चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग भयभीत हैं। लोगों का पुलिस के खिलाफ रोष है। लोगों ने कहा कि इस इलाके में सीसीटीवी कैमरा नहीं है, जिसका फायदा चोरों ने उठाया है। इस इलाके में पहले कभी इस तरह से चोरी की घटना नहीं घटी है।
काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है स्कूल पाड़ा
रानीगंज के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्कूल पाड़ा का नाम शुमार है। अपेक्षाकृत यह शांत व भद्र इलाका माना जाता है। यहां दो बड़े हाई स्कूल के अलावे दर्जनों मेडिकल स्टोर और नामी-गिरामी चिकित्सकों के सेंटर हैं। बड़े सरकारी पदों से रिटायर्ड लोगों का यहां बसेरा है। ऐसे महत्वपूर्ण इलाकों में सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होना अपने-आप में कई सवाल खड़े करता है। इलाके के लोगों का कहना है कि हाल के समय में इस क्षेत्र में असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों का आवागमन बढ़ा है। पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण ही चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को आसानी से अंजाम दिया और फरार हो गए।
चार दिन पहले ही 130 CCTV और कंट्रोल रूम का हुआ उद्घाटन
बता दें कि 22 दिसंबर को रानीगंज थाना में एक भव्य कार्यक्रम हुआ, इसमें शहर की सुरक्षा में लगाए गए 130 CCTV कैमरों और इसके कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी और स्थानीय विधायक तापस बनर्जी की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में थानेदार ने दावा किया कि पूरे शहर पर अब डिजिटल निगरानी होगी। बाकयदा स्पेशल मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई। लेकिन, थानेदार के श्रेय लेने के अभी 4 दिन भी ठीक से नहीं गुजरे थे कि चोरों ने उन्हें खुली चुनौती दे दी। चोरी की इस घटना पर स्थानीय विधायक ने भी चिंता जतायी है। हालांकि, उन्होंने आशा जताई है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगी।
शहर में चोरों का दबदबा, बढ़ीं वारदातें
मालूम हो कि रानीगंज थाना इलाके में इस वर्ष चोरी की घटनाएं घटी हैं। लगभग 2 महीने पूर्व बड़ाबाजार इलाके में जीत स्टोर नामक दुकान में अपराधियों ने छत का दरवाजा तोड़कर 16,800 रुपए नकद तथा कुछ कीमती सामान चुरा लिए थे, कुछ महीने पूर्व रोनाई के मंडल पाड़ा इलाके में चोरों ने घर के मालिक के नहीं होने का फायदा उठाकर ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने एवं नकदी उड़ा लिए थे। कुछ महीने पूर्व महावीर कोलियरी इलाके में एक मोबाइल दुकान में भी चोरी हुई थी।
सभ्य समाज ने एक सुर में की कड़ी कार्रवाई की मांग
स्वयंसेवी संगठन सुभाष स्वदेश भावना के चेयरमैन गोपाल चंद्र आचार्या ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरा लगाकर बेफिक्र थी। अब चोरों ने उसी पुलिस को आइना दिखा दिया है। अपराधियों को शीघ्र पकड़कर पुलिस को भी इसका जवाब देना चाहिए। रानीगंज सिटीजन्स फोरम के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि शहर को अपराधमुक्त करने के लिए पुलिस को ठोस व कड़े कदम उठाने होंगे। रात में पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी। पुलिस तंत्र को और भी एक्टिव होने की आवश्यकता है। इलाके के कई लोगों का कहना है कि रानीगंज में दिन के समय कोयला-बालू तस्करी और रात में चोरी की वारदात हो रही है, जबकि पुलिस कुछ देख नहीं पा रही है।











