कोलकाता: सभी अटकलों को सच साबित करते हुए टॉलीवुड अभिनेत्री पार्नो मित्रा शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। बीजेपी से उनका मोहभंग हो चुका है। वह 2021 के विधानसभा चुनाव में नॉर्थ कोलकाता के बराहनगर से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरीं थीं। हालांकि, वो जीत नहीं पाई थी। अब 2026 विधानसभा चुनाव के पहले अभिनेत्री पार्नो मित्रा ने पाला बदल लिया है। अब वह सत्तारूढ़ पार्टी के साथ जुड़ गई हैं।
राज्य की मंत्री और तृणमूल प्रवक्ता चंद्रिमा भट्टाचार्य और जयप्रकाश मजूमदार की मौजूदगी में अभिनेत्री पार्नो मित्रा ने TMC का दामन थामा।अभिनेत्री ने तृणमूल भवन में पत्रकारों से कहा, “मैंने एक समय भाजपा में शामिल होने का फैसला किया था। चीजें मेरी सोच के मुताबिक नहीं हुईं। लेकिन इंसान से ही गलतियां होती हैं।” इसके बाद, पर्नो ने पार्टी नेताओं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में एक नई राजनीतिक पारी शुरू करने की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही, अभिनेत्री को टीएमसी का झंडा पकड़े हुए ‘जय बंगला’ का नारा लगाते हुए भी सुना गया।
BJP से मोहभंग, TMC में शामिल हुईं अभिनेत्री पार्नो मित्रा











