👉 स्वागत में 1 लाख कार्यकर्ता जुटे, शेख हसीना पर कुछ भी नहीं कहा
ढाका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद देश लौट आए हैं। वे गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे।
आज तारिक के स्वागत में उनकी पार्टी BNP के 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुटे। उन्होंने 17 मिनट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम देश में शांति कायम करेंगे और नया बांग्लादेश बनाएंगे। उन्होंने शेख हसीना को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। तारिक ने भाषण में कहा कि उनके पास देश को बेहतर बनाने के लिए एक प्लान है। उन्होंने कहा कि “चाहे पुरुष हों, महिलाएं हों या बच्चे, बांग्लादेश की शांति और गरिमा को बनाए रखना हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। हम सब मिलकर काम करेंगे और अपने बांग्लादेश का निर्माण करेंगे।”

उन्होंने सभी से हिंसा से बचने और मिलकर देश के निर्माण में योगदान देने को कहा। तारिक रहमान ने अपने भाषण में कहा, “आज बांग्लादेश की जनता बोलने का अपना अधिकार वापस पाना चाहती है।” उन्होंने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर देश का निर्माण करें। यह देश पहाड़ों और मैदानों के लोगों का है, मुसलमानों, हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों का है। हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर महिला, पुरुष और बच्चा सुरक्षित रूप से घर से निकल सके और लौट सके।”
बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। खालिदा जिया के बीमार होने की वजह से माना जा रहा है कि रहमान अगले PM के दावेदार हो सकते हैं।

स्वागत कार्यक्रम के बाद अब तारिक एवरकेयर अस्पताल जा रहे हैं, जहां उनकी मां खालिदा जिया का 23 नवंबर से इलाज चल रहा है। मां से मिलने के बाद तारिक अपने आवास जाएंगे। उनका पत्नी और बेटी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।











