जमुई में देश का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट लगा रहें आसनसोल के प्रतिष्ठित उद्योगपति महेन्द्र शर्मा

single balaji

👉 बंगाल, गुजरात और झारखंड के बाद अब बिहार में लहराएंगे अपना औद्योगिक परचम

👉 105 एकड़ जमीन पर ₹2 हजार करोड़ का निवेश, अगले साल से रोजाना 10 लाख लीटर का होगा उत्पादन

आसनसोल : प्रतिष्ठित उद्योगपति महेन्द्र शर्मा ने बिहार के जमुई जिला में देश के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। सिर्फ निर्णय ही नहीं, इस प्लांट के निर्माण तेज गति से जारी है। आसनसोल शहर में अपनी व्यावसायिक छाप छोड़ने वाले महेन्द्र शर्मा ने पश्चिम बंगाल, गुजरात और झारखंड में अपना औद्योगिक परचम लहराने के बाद अब बिहार का रूख किया है। बिहार के औद्योगिक विकास में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है। बिहार सरकार की ओर से भी प्लांट के निर्माण में पुरज़ोर सहयोग किया जा रहा है।

मंगलवार को CITY TODAY NEWS NETWORK के साथ एक विशेष साक्षात्कार में विशिष्ट उद्योगपति महेन्द्र शर्मा ने बताया कि ”बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई इलाके में एथेनॉल प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इसका नाम अंकुर बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड रखा गया है। 105 एकड़ जमीन पर पूरा प्लांट परिसर स्थापित किया जा रहा है। इसमें दो हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। प्रत्यक्ष व प्ररोक्ष रूप से हजारों की संख्या में रोजगार का सृजन इस प्लांट के माध्यम होगा।”

शर्मा ने आशा जताई है कि ”जिस तरह से केन्द्र सरकार, बिहार सरकार और जमुई जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग उन्हें मिल रहा है, उससे यह तय है कि 2026 में ही इस प्लांट से एथेनॉल का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। कंपनी की योजना इस प्लांट से रोजाना 10 लाख लीटर एथेनॉल उत्पादन करने की है। फिलहाल एथेनॉल का आयात ही होता है। ऐसे में व्यापक मात्रा में एथेनॉल के उत्पादन से आयात पर निर्भरशीलता कम होगी, जिससे फॉरेन मनी एक्सचेंज पर भी नियंत्रण होगा। एथेनॉल उत्पादन में देश आत्मनिर्भर के पथ पर आगे बढ़ेगा। फिलहाल पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल मिलाया जा रहा है, ताकि ईंधन की खपत में इसकी उपयोगिता को बढ़ाया जा सके।”

WhatsApp Image 2025 12 23 at 18.00.23

यहां बता दें कि आसनसोल शहर से अपनी औद्योगिक यात्रा शुरू करने वाले महेन्द्र शर्मा फिलहाल नमक, डिस्टिलरी, रियल एस्टेट के कारोबार में अग्रणी योगदान दे रहे हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका भी काफी अहम रहती है।

क्या होता है एथेनॉल और इसका उपयोग?

एथेनॉल, जिसे एथाइल अल्कोहल भी कहा जाता है, एक उड़नशील, ज्वलनशील, रंगहीन तरल पदार्थ है। यह सबसे ज्यादा मादक पेयों में पाए जाने वाले अल्कोहल के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसे थर्मोमीटर, विलायक और ईंधन के रूप में भी उपयोग किया जाता है। इसके आणविक संरचना (molecular structure) के अनुसार, एथेनॉल का रासायनिक सूत्र (chemical formula) C2H5OH होता है, और इसमें दो कार्बन (carbon, C) परमाणु, छह हाइड्रोजन (hydrogen, H) परमाणु और एक ऑक्सीजन (oxygen, O) परमाणु होते हैं।

वाणिज्यिक दृष्टिकोण (commercially) से, एथेनॉल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके अनेक उपयोग हैं। इनमें औद्योगिक विलायक, 2. खाद्य उद्योग, 3. मादक पेय, 4. ईंधन, 5. फार्मास्यूटिकल्स, सौंदर्य उत्पादों और चिकित्सीय प्रक्रियाओं में उपयोग किया जाता है। हैंड सैनिटाइज़र्स, इत्र, डिओडरेंट्स, माउथवॉश और कई अन्य उत्पादों में भी यह पाया जाता है।

ghanty

Leave a comment