सनसोल: तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए अधूरे वादों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है। मंगलवार को समाजसेवी एवं भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर तृणमूल कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेता मलय घटक पर जमकर हमला बोला।
कृष्णा प्रसाद ने कहा कि तृणमूल नेताओं द्वारा वर्षों पहले किए गए वादे आज तक ज़मीनी हकीकत नहीं बन सके हैं। उन्होंने सीधे तौर पर मलय घटक से सवाल पूछते हुए कहा कि “उषाग्राम से बीएनआर तक ओवरब्रिज बनाने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक न तो निर्माण शुरू हुआ और न ही कोई ठोस पहल दिखाई दी।”
उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना, नशा मुक्त आसनसोल और उर्दू कॉलेज जैसे कई बड़े वादे केवल घोषणाओं तक सीमित रह गए हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि तृणमूल सरकार ने जनता की उम्मीदों के साथ छल किया है।
कृष्णा प्रसाद ने जामुड़िया क्षेत्र में खुलेआम कोयला माफिया के सक्रिय होने का भी गंभीर आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि “सांसद हमेशा दूसरों के सहारे खड़े नज़र आते हैं, लेकिन क्षेत्र की समस्याओं पर उनकी मौजूदगी और सक्रियता दिखाई नहीं देती।”
उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा द्वारा 29 तारीख को गिरजा मोड़, 16 दिसंबर को जामुड़िया और आसनसोल साउथ में सभाओं का आयोजन किया गया था। इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस उन्हीं स्थानों पर प्रतिरोध सभा कर रही है, जो यह साबित करता है कि भाजपा की बढ़ती ताकत से तृणमूल घबराई हुई है।
भाजपा नेता ने दावा किया कि पूरा देश चाहता है कि पश्चिम बंगाल में कमल खिले। उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है।
अंत में उन्होंने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। “पश्चिम बंगाल में परिवर्तन निश्चित है और विकास सभी के लिए होगा।” उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्ष 2026 में तृणमूल के लोग भी चुपचाप कमल छाप पर वोट देंगे।
इस पत्रकार सम्मेलन के बाद आसनसोल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में सियासी बयानबाज़ी और भी तेज़ होने की संभावना है।











