👉 प्रदेश नेताओं को बंधक बनाकर दुर्व्यवहार करने से मचा हंगामा, ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर संभाली स्थिति
खड़गपुर : पूर्वी मिदनापुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के गरचकबेरिया गांव के खारपोल इलाके में AIMIM के कार्यक्रम को बाधित करने तथा प्रदेश नेताओं को बंधक बनाकर दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर लगाया गया है। घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर AIMIM ने वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि नंदीग्राम विधानसभा के विधायक बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी हैं। उन्होंने इस सीट से मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को हराया था।
AIMIM के प्रदेश नेता और पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर जिला एआईएमआईएम समिति ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के गरचकबेरिया गांव के खारपोल इलाके में सांगठनिक बैठक आयोजित की थी। यहां विभिन्न दलों सहित आम लोग भी पार्टी में शामिल होने वाले थे। अजीज ने बताया कि उनके साथ पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाध्यक्ष एसके हैदर अली, जिला उपाध्यक्ष शमसुर खान और नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के नेता भी पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक तृणमूल पोषित कुछ गुंडों ने उनलोगों पर हमला कर दिया। हमें रोका और काफी देर तक बंधक की तरह रखा। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस वजह से पार्टी कार्यक्रम रद्द कर देना पड़ा।
हंगामा बढ़ने पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुट गई थी। ग्रामीणों के विरोध के कारण तृणमूल समर्थित बदमाशों को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने उनसभी को वहां से सकुशल बाहर निकलवाया। दानिश अजीज ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने साजिशन कार्यक्रम को बाधित करवाया। वे पुलिस-प्रशासन के समक्ष इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे। AIMIM इस गैर-संवैधानिक गतिविधि की कड़ी निंदा करती है और आने वाले दिनों में नंदीग्राम के लोग तृणमूल और भाजपा दोनों को करारा जवाब देंगे। आने वाले दिनों में नंदीग्राम में AIMIM का एक मजबूत आधार बनेगा।











