मेसी के इवेंट में ब्लैक मनी का इस्तेमाल! ऑर्गनाइजर शतद्रु दत्ता की 22 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

single balaji

👉 SIT की जांच जारी, हो सकती है ED की एंट्री, पुलिस ने दर्ज किए दो केस

👉 पूछताछ में शतद्रु ने उगला राज- ‘प्रभावशालियों’ के दबाव में तीन गुना बढ़ाने पड़े ग्राउंड एक्सेस कार्ड

कोलकाता : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्ता फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। अब राज्य सरकार द्वारा बनाई गई विशेष जांच टीम (SIT) ने उनकी बड़ी संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, शतद्रु के घर की तलाशी में मिली जानकारी के आधार पर उनके खाते में 22 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। इसे लेकर राज्य राजनीति में हड़कंप है। मेसी के इवेंट में ब्लैक मनी के इस्तेमाल की सुगबुगाहट होने लगी है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा सकती है।

रिसड़ा (हुगली) स्थित आलीशान घर की ली गई तलाशी

बता दें कि शुक्रवार को विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने शतद्रु के रिसड़ा (हुगली) स्थित घर की तलाशी ली थी। तीन मंजिला घर में एक स्विमिंग पूल और एक फुटबॉल मैदान है। उस समय घर पर नौकरानी के अलावा कोई नहीं था। उससे बातचीत करने के अलावा आलीशान घर के कमरों की तलाशी ली गई। जांचकर्ताओं को शक है कि मेसी के शो में काले धन (ब्लैक मनी) का इस्तेमाल हुआ होगा। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को तलाशी के बाद सीट अधिकारियों ने बैंक और विभिन्न लेन-देन खातों की जांच की। उसके बाद 25 करोड़ रुपये जब्त किए गए। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि इसमें टिकट खर्च के लिए मिले पैसे शामिल हैं या स्पॉन्सर से मिले पैसे।

पुलिस की पूछताछ में शतद्रु ने किए कई विस्फोटक दावे

गौरतलब है कि शतद्रु पहले भी पुलिस पूछताछ में कई विस्फोटक दावा कर चुका है। “पहले 150 लोगों को ग्राउंड एक्सेस कार्ड दिए गए थे। बाद में, प्रभावशाली लोगों के दबाव में यह संख्या तीन गुना बढ़ानी पड़ी।” बात यहीं खत्म नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा, “मेसी को उनके भारत दौरे के लिए 89 करोड़ रुपये दिए गए थे। और 11 करोड़ रुपये भारत सरकार को टैक्स के तौर पर दिए गए थे।” यानी कुल 100 करोड़ रुपये खर्च हुए, उन्होंने कहा। इसमें से कुछ पैसा स्पॉन्सर्स से आया। बाकी टिकट बेचने से आया।

गैर-जमानती धाराओं में दर्ज किए गए केस

पुलिस ने शतद्रु के खिलाफ पहले ही दो केस दर्ज कर लिए हैं। बिधाननगर साउथ थाना में एक सूओ-मोटो केस दर्ज किया गया था। यह केस बीएनएस की धारा 192, 324 (4)(5), 326 (5), 132, 121 (2), 45, 46 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें दंगा, तोड़फोड़, हिंसा फैलाना और पब्लिक सेफ्टी में खलल डालना शामिल है। पुलिस ने शतद्रु के खिलाफ कई गैर-जमानती धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया है। और अब, शतद्रु ने पूछताछ के दौरान सब कुछ खोल दिया है।

क्या है पूरा मामला

सनद रहे कि दिग्गज फुटबॉलर मेसी बीते हफ्ते ही भारत आए थे। कोलकाता इवेंट से उनका दौरा शुरू हुआ था। सॉल्टलेक युवा भारती स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ था। हंगामे के कारण मात्र 10 मिनट में ही मेसी के लौट जाने से निराश फैंस ने जमकर उत्पात मचाया था। तोड़फोड़-हंगामे के मामले में पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोशल मीडिया पर राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास, तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती की पत्नी व अभिनेत्री शुभश्री को फैंस ने खूब लताड़ लगाई थी। जन-दबाव में अरूप बिस्वास ने खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य सरकार ने बिधाननगर के डीसीपी को सस्पेंड करने के साथ ही स्टेडियम के सीईओ को उनके दायित्व से हटा दिया। राज्य के डीजीपी, बिधाननगर के सीपी और खेल सचिव को शोकॉज कर जवाब मांगा गया था।

ghanty

Leave a comment