कुल्टी:
आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर इस वर्ष 29 अगस्त को घटी एक सनसनीखेज हत्या की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था। आसनसोल नगर निगम के अस्थायी कर्मचारी जावेद बारिक की उनके ही घर के सामने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मृतक के दामाद आसिफ खान को आज आसनसोल जिला अदालत से चार दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आसिफ की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
लगातार छापेमारी के बाद दबोचा गया मास्टरमाइंड
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद से ही नियामतपुर पुलिस चौकी की टीम लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। आखिरकार कल आसनसोल शहर से ही हत्या के मास्टरमाइंड मोहम्मद आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का मानना है कि यह हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध थी।
एक आरोपी अब भी फरार
हालांकि पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन इस मामले में आसिफ का करीबी दोस्त जावेद कुरैशी अब भी फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
पारिवारिक रिश्ते ने लिया खौफनाक मोड़
इस हत्याकांड की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी और मृतक के बीच पारिवारिक रिश्ता था। पुलिस को शक है कि पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश के चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस हिरासत के दौरान आसिफ से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की साजिश, हथियार की आपूर्ति और फरार आरोपी के ठिकानों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।











