जामुड़िया में तृणमूल का शक्ति प्रदर्शन, शुभेंदु के दावे पर पलटवार

single balaji

जामुड़िया:
जामुड़िया के टाउन हॉल स्थित नज़रुल मंच पर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने एक विशाल जनसभा का आयोजन कर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा को करारा जवाब दिया। यह सभा शुभेंदु अधिकारी की पूर्व जनसभा के जवाब के रूप में आयोजित की गई, जहां तृणमूल नेताओं ने भाजपा की राजनीति, बयानों और दावों पर तीखे हमले किए।

सभा को संबोधित करते हुए जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने शुभेंदु अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सभा में बिहारियों को लेकर “एक बिहारी सौ बीमारी” जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इस मुद्दे पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी चुप क्यों हैं।
हरेराम सिंह ने स्पष्ट कहा कि “जामुड़िया में सभी समुदायों का सम्मान होता है, किसी भी वर्ग का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

सिंडिकेट राज के आरोपों पर जवाब

भाजपा द्वारा लगाए गए सिंडिकेट राज के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए हरेराम सिंह ने कहा कि जामुड़िया में कहीं भी सिंडिकेट नहीं चलता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 25 फैक्ट्रियां सक्रिय रूप से चल रही हैं, जिससे साफ है कि भाजपा बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

शुभेंदु अधिकारी के जामुड़िया में भाजपा के 25 हजार वोटों से जीत के दावे पर पलटवार करते हुए हरेराम सिंह ने बड़ा दावा किया—

“इस बार तृणमूल कांग्रेस 27 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी।”

मलय घटक का खुला चैलेंज

राज्य के मंत्री मलय घटक ने शुभेंदु अधिकारी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे सिर्फ विधानसभा नहीं, बल्कि वार्ड स्तर पर भी सभा करके देख लें, भाजपा को जीत नहीं मिलेगी।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पहले कुल्टी और आसनसोल में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वे सीटें भी भाजपा के हाथ से निकल जाएंगी।

मलय घटक ने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल चुनाव के समय ही इलाके में नजर आती हैं, आम जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है।

कोयला खदान, SIR और “वोट पाखी” का आरोप

सभा में यह आरोप भी लगाया गया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जामुड़िया अंचल की 40 कोयला खदानें बंद हो चुकी हैं, और ईसीएल की खदानों को जानबूझकर बंद कराया गया है।
तृणमूल नेताओं ने भाजपा को “वोट पाखी” बताते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के समय उड़कर आती है और बाद में गायब हो जाती है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा SIR प्रक्रिया के बहाने आम जनता के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले एक करोड़ रोहिंग्या होने का दावा किया था, लेकिन SIR पूरा होने के बाद एक भी रोहिंग्या नहीं मिला।

स्नेहाशीष चक्रवर्ती का बड़ा बयान

राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इसी मंच से शुभेंदु अधिकारी ने पहले सभा की थी और आज उसी का राजनीतिक जवाब दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया के कारण बिहार, यूपी और झारखंड से आए हिंदी भाषी हिंदू नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार और भाजपा की है।

उन्होंने तृणमूल सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कन्याश्री, लक्ष्मी भंडार, सबुज साथी जैसी योजनाओं से राज्य की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने सवाल किया कि जब चुनाव आयोग आधार कार्ड को मान्यता नहीं देता, तो फिर मोदी सरकार ने आधार लिंक कराकर आम जनता पर बोझ क्यों डाला।

मंच पर मौजूद रहे ये नेता

सभा में मंत्री मलय घटक, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, विधायक हरेराम सिंह, प्रेमपाल सिंह, तृणमूल नेता साधन राय, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभापति विश्वनाथ पावली, जामुड़िया ब्लॉक-2 अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ghanty

Leave a comment