👉 नयना, फिरहाद, मलय, अरूप जैसे दिग्गज विधायकों के केन्द्रों से बड़ी संख्या में कट गए वोटरों के नाम
कोलकाता : चुनाव आयोग की तरफ से आज यानी कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट के मुताबिक बंगला से 58 लाख 20 हजार 898 वोटरों के नाम हटाने के लिए चिह्नित किए गए हैं. इनमें 24 लाख 16 हजार 852 वे वोटर हैं जिनकी मौत पहले हो चुकी है. तो वहीं 19 लाख से ज्यादा ऐसे वोटर भी हैं जो बंगाल छोड़ चुके हैं.
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 58 लाख 20 हजार 898 नाम मसौदा सूची से हटाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 24 लाख16 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है. 19 लाख 88 हजार 076 लोगों ने बंगाल छोड़ दिया है. वे किसी दूसरे राज्य में रहने लगे हैं. इसके अलावा 12 लाख 20 हजार 038 लोग लापता हैं, जिनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं 1 लाख 38 हजार 328 नाम डुप्लीकेट और 57 हजार 604 अन्य श्रेणी में पाए गए. इन लोगों के नाम लिस्ट से हटाने के लिए चिह्नित किए गए हैं.
🚨पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बूथ मित्रा इंस्टीट्यूशन जहां वे वोट डालती हैं. यहां से 127 वोटर्स के नाम हटाने के लिए चिह्नित किए गए हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बूथ पार्ट नंबर 79, नंदा नायक बोर स्कूल में सिर्फ 11 वोटर्स के नाम हटाए गए हैं.
विधानसभा केंद्र – कटे नाम (हजार में)
🔹भवानीपुर – 44,787
🔹नंदीग्राम – 10,599
🔹दिनहाटा – 16,442
🔹बालुरघाट – 11,219
🔹भरतपुर – 14,230
🔹कोलकाता पोर्ट – 63,730
🔹गायघाटा – 16,655
🔹बागदा – 24,922
🔹रानाघाट साउथ – 15,905
🔹हरिनघाटा – 10,821
🔹आसनसोल उत्तर – 42,592
🔹चौरंगी – 74,553
🔹टॉलीगंज – 35,309
यह बताना जरूरी है कि सुनवाई की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। हालांकि, BLO आज, मंगलवार से ड्राफ्ट लिस्ट के साथ तय बूथों पर बैठेंगे। आयोग के सूत्रों के मुताबिक, BLO 15 जनवरी तक तय बूथों पर बैठेंगे। वोटरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वे शनिवार और रविवार को भी वहीं रहेंगे। अगर कोई शिकायत है तो वोटर कार्ड के साथ वहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह भी कहा गया है कि संबंधित बूथ का BLO नोटिस भेजेगा कि सुनवाई के लिए किसे बुलाया जाएगा।











