👉 ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने मंत्री मलय से लेकर विधायक अग्निमित्रा की बढ़ाई टेंशन
👉 सबसे ज्यादा आसनसोल उत्तर से और सबसे कम वोटर हटे पांडवेश्वर विधानसभा में
आसनसोल : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। पश्चिम बर्दवान जिले में 3 लाख 6 हजार से अधिक वोटरों के नाम कटेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव यह आंकड़ा निर्णायक साबित होने के कयास लगाए जाने लगे हैं। सबसे ज्यादा आसनसोल उत्तर विधानसभा से वोटरों के नाम हटे हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ने TMC मंत्री मलय घटक से लेकर BJP विधायक अग्निमित्रा पाल की टेंशन बढ़ा दी है। इधर, मसौदा मतदाता सूची जारी होने के बाद जिला चुनाव अधिकारी सह जिला शासक एस. पोन्नाबलम ने अपने दफ्तर में सर्वदलीय बैठक कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आंकड़ों से अवगत कराया और आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी।
पश्चिम बर्दवान जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे ज़्यादा वोटर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बाहर होने जा रहे हैं। जिला चुनाव दफ्तर के सूत्रों के मुताबिक, उत्तर विधानसभा से ड्राफ्ट लिस्ट में बाहर हुए वोटरों की संख्या 42,592 है। इसके बाद आसनसोल साउथ क्षेत्र की MLA और प्रदेश BJP महासचिव अग्निमित्रा पॉल हैं। उनके विधानसभा केंद्र से 39,201 वोटर बाहर होने जा रहे हैं। पांडवेश्वर के मौजूदा MLA और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के इलाके से 25,311 वोटर बाहर होने जा रहे हैं, जो पूरे जिले में सबसे कम है।
दुर्गापुर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से 27,095 वोटर और दुर्गापुर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से 33,489 वोटर बाहर होने जा रहे हैं। रानीगंज MLA तापस बनर्जी के इलाके से बाहर हुए वोटरों की कुल संख्या 35,496 है। जामुड़िया MLA हरेराम सिंह के चुनाव क्षेत्र से बाहर किए गए वोटरों की संख्या 33,607 है। BJP MLA अजय पोद्दार के चुनाव क्षेत्र कुल्टी से 38,062 वोटरों को बाहर किया जा रहा है। बाराबनी से तीन बार जीत चुके तृणमूल MLA विधान उपाध्याय के चुनाव क्षेत्र से बाहर किए गए वोटरों की कुल संख्या 31,305 है। कुल मिलाकर, 3,06,146 वोटरों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर किए जाने वाले हैं।

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने पहुंचे BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष तपस रॉय कहते हैं- ‘औसतन, विधानसभावार रद्द किए गए वोटरों की संख्या 35,118 है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लगभग 1.5 लाख वोटरों की मैपिंग नहीं हुई है। अगर अकेले बाराबनी को बाहर कर दिया जाता है, तो सत्ताधारी पार्टी को बाकी विधानसभा क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ सकता है।’
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्य नेता वी शिवदासन दासू का मानना है- ‘BJP चाहे जितनी भी जयकार करे, उसे वोट नहीं मिलेंगे। मुख्यमंत्री 250 से ज़्यादा विधानसभा सीटें जीतकर सत्ता में वापस आएंगी।’
जिला चुनाव अधिकारी सह जिलाशासक एस. पोन्नाबलम ने कहा कि ड्राफ्ट सूची जारी कर दी गई है। वेबसाइट पर भी इसे अपलोड किया गया है। अब आपत्तियों और दावों को दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 15 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 7 फरवरी तक सुनवाई होगी। 14 फरवरी को अंतिम सूची जारी की जाएगी।












