👉 बीते 12 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी, एक माह के ही अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई, टेंशन में पूरा कोल सिंडिकेट
कोलकाता/धनबाद/आसनसोल : कोयला तस्करी के मामले में पर्वतन निदेशालय (ईडी) की टीम की एक फिर से धनबाद और पश्चिम बंगाल (कोलकाता) में दबिश जारी है। बीते 12 घंटों से यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक माह के ही अंदर कोल सिंडिकेट के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी डेको सहित बंगाल में ईडी की छापेमारी चल रही है। शुक्रवार की सुबह- सुबह पूरी तैयारी के साथ पहुंची ईडी की टीम सबसे पहले धनसार स्थित कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के कार्यालय में दबिश दी। कंपनी के मालिक के आवास के साथ-साथ डेको के कंपनी निदेशक भेलाटांड रोड स्थित ट्रीनिटी गार्डन अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट दल-बल के साथ पहुंची। कमरे को बंद कर अंदर घंटो जांच पड़ताल की गई और दस्तावेज खंगाले गए।
कोलकाता में माइनिंग से जुड़ी गोदावरी कंपनी के निदेशक के घर भी साथ-साथ छापेमारी चल रही है। ईडी की यह कार्यवाई कोयला कारोबारियों के साथ-साथ कोयला ट्रास्ंपोटरों से भी जुड़ा है। टीम को प्रारंभिक जांच में अवैध कोयला खनन, तस्करी और धन शोधन से जुड़े वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल डेटा और अन्य साक्ष्य मिले हैं। ईडी की टीम जीएसटी और टैक्स संबंधी अनियमितताओं की भी जांच की जा रही है।

रेड के दौरान सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय बलों के जवान बड़ी संख्या में मौजूद हैं। वहीं, टीम में ईडी की महिला अधिकारी भी मौजूद हैं। ईडी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि फिलहाल गहन स्तर पर जांच चल रही है। जांच पूरी होने पर संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा।
कहां और किनके ठिकानों पर हो रही छापेमारी?
डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल, निदेशक एएन झा के साथ-साथ कोयला कारोबारी इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला गोदावरी कंपनी के निदेशक के घर व दफ्तर पर छापेमारी चल रही है।
धनसार और भेलाटांड स्थित कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के मालिक मनोज अग्रवाल के घर और दफ्तर पर पहुंची। डेको के निदेशक एएन झा के मेमको मोड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डेन के अंदर फ्लैट में छापेमारी चल रही है।
मनोज अग्रवाल आउटसोर्स कंपनी डेको के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर भी है। ED की यह कार्रवाई कोयला के अवैध कारोबार के जरिए मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

छापामारी के दायरे में गोदावरी कामोडिटिज और धनसार इंजीनियरिंग के जुड़े लोगों के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापा मारा है। जांच में अवैध कोयला खनन, तस्करी और धन शोधन से जुड़े वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल डेटा और अन्य साक्ष्यों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही जीएसटी और टैक्स संबंधी अनियमितताओं की भी जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार इसे 21 नवंबर को धनबाद और पश्चिम बंगाल में चलाए गए बड़े ईडी अभियान से जोड़ा जा रहा है। उस समय बहुचर्चित कोयला कारोबारी एटी देवप्रभा के मालिक एलबी सिंह, धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल, बंगाल के कोयला कारोबारी कृष्ण मुरारी कयाल उर्फ बिल्लू उर्फ केके, नारायण खरका, लोकेश सिंह समेत अन्य के घर ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर ईडी की यह ताजा कार्रवाई है।












