BJP MLA अग्निमित्रा का आरोप- TMC ने उनकी गाड़ी रोकी, बाधित किया जनसंपर्क, डेढ़ घंटे तक तिराट में हंगामा

single balaji

👉 CISF जवानों के साथ अभद्रता और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप, विरोध में भाजपाइयों का कालीपहाड़ी मोड़ पर प्रदर्शन

आसनसोल : आसनसोल (दक्षिण) की BJP विधायक अग्निमित्रा पाल ने बुधवार की शाम को एक वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया कि उनके जनसंपर्क अभियान को बाधित कर उनके वाहन का घेराव कर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने काफी देर तक उत्पात मचाया। इस दौरान CISF जवानों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इसके विरोध में विधायक के नेतृत्व में कालीपहाड़ी मोड़ के पास नेशनल हाईवे-19 को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया गया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में टीएमसी और पुलिस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

विधायक अग्निमित्रा पाल ने बताया कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिराट इलाके में गई थीं। यहां उनका ‘पाड़ाय-पाड़ाय दीदीभाई’ नामक जनसंपर्क अभियान किया जा रहा था। उसी समय तृणमूल के स्थानीय जिला परिषद सदस्य सुधीर बनर्जी अपने कैडरों-समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी गाड़ी को घेर लिया गया। सीआईएसएफ के साथ दुर्व्यवहार किया गया। कुछ ग्रामीणों को उकसा कर साजिशन हंगामा कराया गया। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही है। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन पुलिस की भूमिका पक्षपातपूर्ण रही।

पाल ने कड़े शब्दों में कहा कि टीएमसी कैडरों को लगाकर सीआईएसएफ पर झूठे दोषारोपण कर इस तरह से बीजेपी के विधायकों को रोक पाना संभव नहीं है। लेकिन, जब यह परिपाटी शुरू कर दी गई है तो अब टीएमसी के विधायकों का भी घेराव किया जाएगा। पुलिस सिर्फ टीएमसी के निर्देशों को मानकर चल रही है। बालू तस्करी बंद करा दिए जाने का गुस्सा इस तरह से निकाला जा रहा है तो, यह साफ चेतावनी है कि हर तरह के अवैध-धंधे बंद कराए जाएंगे।

बीजेपी विधायक ने कहा कि एसआईआर के कारण अवैध वोटरों के नाम कट रहे हैं। इसका गुस्सा निकालने के लिए टीएमसी कैडरों को भड़काकर विधायक की गाड़ी रोकी जा रही है। बंगाल में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है। लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली-पानी और सड़क तक मयस्सर नहीं है। अस्पताल के शवगृह से मृतक के आंखों को निकालकर बेच दिया जा रहा है। अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजातों की खरीद-बिक्री हो रही है। ऐसा कोई भ्रष्टाचार नहीं है, जो बंगाल में टीएमसी सरकार ने न किया हो। अब इन सब पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। लेकिन, आम जनता के सहयोग से बीजेपी इसका मुखर विरोध करेगी।

ghanty

Leave a comment