नववर्ष के पहले सैलानियों को ADPC का तोहफा, आकर्षक बना गुंजन पार्क

single balaji

👉 पुलिस आयुक्त और जिला शासक ने किया रिनोवेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन

आसनसोल : नववर्ष 2026 के आगमन को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। गुजरते साल का आखिरी महीना चल रहा है। चंद दिनों के बाद से ही पिकनिक मनाने का दौर शुरू हो जाएगा। पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ जुटने लगेगी।

शिल्पांचल के कुछ गिने-चुने आकर्षक पिकनिक स्पॉटों में से एक गुंजन पार्क भी है, जो नेशनल हाईवे 19 के किनारे श्रीपुर मोड़ पर अवस्थित है। बीते कुछ समय से यह पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। लेकिन, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अब इस पार्क को आकर्षक और आधुनिक रूप प्रदान किया है। एक तरह से यह सैलानियों के लिए नववर्ष का तोहफा माना जा रहा है।

यहां बता दें कि गुंजन इको-लॉजिकल पार्क के देखभाल की जिम्मेवारी भी ADPC के ही पास है। कोयला कंपनी ECL की जमीन पर बनी यह पार्क आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एक बेहतर जगह मानी जाती है। कॉलेज स्टूडेंट्स और कप्लस को यह पार्क खासा आकर्षित करती है। पार्क की फीस नगण्य है। सुंदर फूलों के पौधे और छायादार वृक्ष के साथ ही एक जलाशय और बैठने की बेहतर व्यवस्था है।

अब यहां के शिशु उद्यान और फूल बागान को भव्य रूप से सजाया गया है। फास्टफूड कैंटीन खोले जाने के साथ ही चेस ♟️ खेलने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां के जलाशय की खासियत है कि सर्दकाल में साइबेरियन पक्षियों का झुंड अनायास ही यहां बसेरा डाल देता है, जो सैलानियों को काफी लुभाते हैं।

गुंजन पार्क के इस सौंदर्यीकरण का इलाके के लोगों ने भी स्वागत किया है। सोमवार की संध्या पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी एवं जिला अधिकारी एस पन्नमबलम ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर DCP (HQ) अरविंद कुमार आनंद, DCP (Central) ध्रुव दास, DCP (East) अभिषेक गुप्ता एवं ईसीएल के सातग्राम-श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक रोबिन ठनौजा सहित कमिश्नरेट के आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

CP सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि पार्क में आम लोगों की सुविधा के लिए कई चीजों को बनाया गया है, यह काम पिछले कुछ महीनों से चल रहा था, अब आम लोग इसका बेहतरीन उपयोग कर सकेंगे। DM ने पार्क के विकसित परियोजना की काफी प्रशंसा की।

ghanty

Leave a comment