IIT खड़गपुर के एक और छात्र की मौत, रेलवे ट्रैक से मिली लाश

single balaji

👉 इस साल में अब तक 7 छात्रों की हुई मौत, उठ रहे हैं कई सवाल

खड़गपुर : IIT खड़गपुर फिर एक बार सुर्खियों में है। यहां के एक छात्र की मौत हो गई है। रेलवे ट्रैक से उसकी लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान श्रवण कुमार (27) के रूप में हुई है। GRP ने खड़गपुर स्टेशन और IIT खड़गपुर से सटे पुरी गेट के पास रेलवे ट्रैक से उसे लहूलुहान अवस्था में बरामद किया। खबर पाकर हिजली चौकी से पुलिस भी पहुंची। श्रवण को पहले खड़गपुर सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। उसके बाद उसे कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर का मूल निवासी था। वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा? उसकी मौत कैसे हुई? GRP और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, IIT खड़गपुर के मेघनाद साहा हॉस्टल में श्रवण रहता था। जिला पुलिस के मुताबिक, ‘यह हादसा कैसे हुआ, स्टूडेंट को किस ट्रेन ने टक्कर मारी, इसकी जांच की जा रही है।’ पता चला है कि स्टूडेंट की बॉडी को ऑटोप्सी के लिए भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि इस साल अकेले IIT खड़गपुर के कुल सात स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स की मौत हुई है। इनमें से पांच फांसी पर लटके हुए पाए गए। गत 20 सितंबर को हर्ष कुमार पांडे नाम के एक रिसर्चर की लटकती हुई बॉडी बी.आर. अंबेडकर हॉस्टल के रूम नंबर 577 से मिली थी।

ghanty

Leave a comment