👉 विधानसभा निर्वाचन 2026 को लेकर भाजपा ने संभाला चुनावी मोर्चा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर (शनिवार) को बंगाल का दौरा करेंगे। वह नदिया जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी बंगाल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक भी करेंगे। उसमें संगठन की तैयारियों, चुनावी रणनीति, प्रमुख मुद्दों और अभियान की दिशा पर मंथन होगा। पार्टी राज्यभर में व्यापक जनसंपर्क की तैयारी कर रही और जनवरी में 4 से 6 परिवर्तन यात्राएं शुरू करने की योजना है।
इन यात्राओं का मकसद जिलों में जनता से जुड़ना, संगठन को मजबूत करना और तृणमूल सरकार से जुड़े मुद्दों को उजागर करना है। प्रधानमंत्री के भी इनमें से एक बड़ी परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने की संभावना है, जिससे चुनावी माहौल और गरमाएगा। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जनवरी से बंगाल का दौरा शुरू कर सकते हैं। वह बूथ स्तर पर जमीनी हालात का जायजा लेंगे, संगठन को मजबूत करने पर ध्यान और पार्टी की रणनीति को धार देंगे। भाजपा आगामी चुनावों में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, घुसपैठ और स्थानीय शासन संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बड़े-बड़े मंत्री पहुंच रहे बंगाल
बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरने की पूरी तैयारी की है। प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि पार्टी और बड़े मंत्री भी बंगाल का दौरा शुरू करने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह भी जनवरी से पश्चिम बंगाल में डेरा डालेंगे। वे बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन की जमीनी तैयारियों की समीक्षा करेंगे, पार्टी की नीतियों को और मजबूत करेंगे तथा विधानसभा चुनावों के लिए समग्र रणनीति को अंतिम रूप देंगे।
चुनावी सभाओं में बीजेपी किन मुद्दों पर कर रही फोकस?
भारतीय जनता पार्टी जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, उनमें कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, सीमा पार घुसपैठ जैसे विषय सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर भी पार्टी विशेष फोकस कर रही है।
ममता बनर्जी ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं चुनाव से पहले बंगाल में कराए जा रहे SIR पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता और अन्य विपक्षी नेताओं ने SIR के जरिए बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा वह चुनाव आयोग पर भी बीजेपी से मिले होने का आरोप लगा चुकी हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में होने की उम्मीद है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 7 मई 2026 को खत्म हो रहा है। चुनाव 294 सीटों के लिए होगा।












