भारत पहुंचे पुतिन से गले मिले PM मोदी, एक ही गाड़ी में फिर साथ दिखे दोनों ग्लोबल लीडर्स

single balaji

👉 एयरपोर्ट पर रिसीविंग, रेड कार्पेट वेलकम, रात में प्राइवेट डिनर, कल कई कार्यक्रम

नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया। मोदी और पुतिन एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है। पीएम मोदी ने आज रात उनके सम्मान में एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी भी की।

PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने कहा कि वे दोस्त पुतिन का स्वागत करते बहुत खुश हैं। भारत और रूस की दोस्ती मुश्किल समय में कसौटी पर खरी उतरी है। मोदी ने X पर कहा, ‘अपने दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी बातचीत का बेसब्री से इंतजार है। भारत-रूस की दोस्ती मुश्किल समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है।’

6 3

मोदी और पुतिन एक ही टोयोटा SUV में साथ सफर करते नजर आए। इससे पहले चीन के तिआनजिन शहर में पुतिन ने मोदी को अपनी लिमोजिन कार में साथ बैठाया था। दिल्ली में मोदी ने उसी अंदाज में पुतिन का स्वागत किया।

भारत और रूस एक-दूसरे का मिलिट्री बेस इस्तेमाल करेंगे

रूस की संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने भारत और रूस के बीच हुए एक सैन्य समझौते ‘RELOS’ को मंजूरी दे दी है। इसके तहत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के मिलिट्री बेस, फैसिलिटीज और संसाधनों का इस्तेमाल और एक्सचेंज कर सकेंगी।

इनके विमान, वॉरशिप ईंधन भरने, मिलिट्री बेस पर डेरा डालने या अन्य लॉजिस्टिक सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस पर आने वाला खर्च बराबर-बराबर उठाया जाएगा।

4 3

यह समझौता इस साल 18 फरवरी को भारत और रूस के बीच किया गया था। पिछले हफ्ते रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने इसे संसद में मंजूरी के लिए भेजा था, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है।

ghanty

Leave a comment