मंत्री अरूप विश्वास का कोयलांचल दौरा, TMC नेताओं के साथ की SIR की समीक्षा

single balaji

👉 एक भी वैध वोटर का नाम न कटे, इस पर हो रही पूरी निगरानी

रानीगंज/पांडवेश्वर : राज्य के वरिष्ठ मंत्री व टीएमसी के प्रवक्ता अरूप विश्वास ने गुरुवार को रानीगंज और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य का जायजा लिया। इसके अलावे पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत हरिपुर सेंट्रल ऑफिस से संचालित टीएमसी के SIR वॉर रूम का भी निरीक्षण किया। यहां से संचालित कार्यों की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया और प्रशंसा की। वहीं उन्होंने रानीगंज में भी टीएमसी के SIR वॉर रूम का भी दौरा किया। इससे पहले उन्होंने दुर्गापुर में भी बैठक की।

इस दौरान मंत्री विश्वास के साथ राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री प्रदीप मजूमदार, पांडवेश्वर के विधायक व तृणमूल के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, वी. शिवदासन उर्फ दासू, महिला टीएमसी की जिलाध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद रहे।

मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि एसआईआर के नाम पर बीजेपी और चुनाव आयोग साजिश कर रही है। इसीलिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है। एक भी वैध वोटर का नाम नहीं कटे, इसके लिए पूरी निगरानी की जा रही है।

ghanty

Leave a comment