शादी समारोह में यूपी जा रहा था कुल्टी का यादव परिवार, बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी, 3 की मौत-6 घायल

single balaji

👉 कुल्टी थाना मोड़ में शोक का माहौल, परिवार में पसरा मातम

कुल्टी (आसनसोल) : कुल्टी थाना अंतर्गत थाना मोड़ के निवासी जय भगवान यादव का परिवार बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस भयावह दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी सामने आने के बाद पूरे कुल्टी क्षेत्र में शोक की लहर है। यादव परिवार में दुख और मातम पसरा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, कुल्टी थाना मोड़ निवासी जय भगवान यादव और उनके परिवार के 8 सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निजी गाड़ी से उत्तर प्रदेश रवाना हुए थे। वाहन स्वयं जय भगवान चला रहे थे। बिहार के बरही ज़िले में पहुँचते ही उनका वाहन एक भीषण हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार, एक कल्वर्ट पर नियंत्रण खो देने के कारण उनका चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर ही यादव परिवार के बड़े बेटे व गाड़ी चला रहे जय भगवान यादव, उनकी मां सोना देवी और उनकी मौसेरी बहन अंशिका यादव की मौत हो गई।

गाड़ी में मौजूद जय भगवान यादव की पत्नी कौशल्या देवी, उनके तीन पुत्र, छोटे भाई धर्मेंद्र यादव और उनकी मौसी—कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में इलाजरत हैं।

बीती रात मृतकों के शव आसनसोल के कुल्टी लाए गए। आज सुबह से ही इलाके और परिवार में शोक का माहौल है। जय भगवान के पिता श्रीनाथ यादव के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आसपास के लोग उन्हें सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं।

ghanty

Leave a comment