बंगाल: गवर्नर का बड़ा फैसला, ‘राजभवन’ का नाम बदलकर रखा ‘लोक भवन’

single balaji

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राजधानी कोलकाता में स्थित राज्यपाल आवास का नाम बदलने का ऐलान किया है। अभी तक इसे ‘राज भवन’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम ‘लोक भवन’ कर दिया गया है।
राज्यपाल सीवी आनंद का यह फैसला काफी चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल के पास स्थित बांग्लादेश सीमा का भी दौरा किया था। इसके बाद उन्हें ट्रेन में आम लोगों की तरह यात्रा करते हुए देखा गया था। वहीं, डॉ. सीवी आनंद बोस ने ट्रेन में मिली शिक्षिका के अनुरोध पर स्कूल में अभ्यार्थियों से मुलाकात की थी। इसके बाद अब उन्होंने अपने आवास का नाम बदलने पर भी मुहर लगा दी है।

ghanty

Leave a comment