कोलकाता : पिछले वर्ष उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तत्कालीन तृणमूल नेत शाहजहां शेख के घर पहुंची ईडी की टीम पर हमले के फरार आरोपित को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम अबुल हसन मोल्ला उर्फ दुरंतो है।
इसकी गिरफ्तारी संदेशखाली से सटे दक्षिण 24 परगना जिले से हुई है। वह जनवरी 2024 में संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुए हमले में शामिल था।
सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच(एसीबी) की टीम ने अनुसार, मोल्ला लगातार जांच से बच रहा था और सीबीआई के नोटिसों के बावजूद पेश नहीं हो रहा था। उसके खिलाफ अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
काफी दिनों से फरार था और गुप्त सूचना के आधार पर सीबीआई ने मोल्ला को गिरफ्तार किया है। इस हमले के मामले में तृणमूल से निलंबित नेता शाहजहां शेख इस समय जेल में है।
सीबीआई ने बताया कि ईडी की टीम जब कथित राशन वितरण घोटाले में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने संदेशखली गई थी, तब भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 5 मार्च, 2024 को मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दी।












