आसनसोल।
ठेका कर्मियों के बकाया भुगतान को लेकर बुधवार को आसनसोल PHE (Public Health Engineering) कार्यालय में तीखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। ऑल बंगाल PHE कॉन्ट्रैक्ट्स इंप्लॉय यूनियन की ओर से बंधना राय के नेतृत्व में दर्जनों कर्मियों ने दफ़्तर के मुख्य गेट पर धरना देकर नाराज़गी ज़ाहिर की।
यूनियन का आरोप है कि पिछले कई महीनों से ठेकेदारों और ठेका कर्मियों का भुगतान जानबूझकर रोका जा रहा है, जिसके चलते उनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई कर्मचारियों ने बताया कि घर का किराया, बच्चों की स्कूल फीस और रोज़मर्रा के खर्च तक निकालना मुश्किल हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि उन्होंने बार-बार लिखित शिकायत, ईमेल, और अफ़सरों से व्यक्तिगत अनुरोध किया, लेकिन जल विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इसी उपेक्षा से नाराज़ होकर उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
धरना स्थल पर “भुगतान दो—नहीं तो काम बंद!” और “कर्मचारियों का हक़ वापस करो!” जैसे नारे गूंजते रहे।
यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर लंबित भुगतान नहीं किया गया, तो वे PHE के सभी महत्वपूर्ण कार्य ठप कर बड़े स्तर पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बकाया राशि के कारण कई कर्मचारी मानसिक तनाव में हैं और कुछ घर चलाने में अक्षम हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, विभागीय स्तर पर फाइलें अटकी होने और ठेकेदार-विभाग विवाद के चलते भुगतान रोका गया है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि “अंदरूनी खींचतान का खामियाज़ा मजदूर क्यों भुगतें?”
प्रदर्शन के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने PHE के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। हालांकि अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन कर्मचारी अब लिखित आदेश के बिना पीछे हटने को तैयार नहीं।











