विधान नगर अस्पताल में गुरुद्वारा समिति का मेगा रक्तदान शिविर, 200 ने दिया जीवनदान

single balaji

विधान नगर महकमा अस्पताल में रविवार को मानवता और सेवा भाव की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। गुरुद्वारा जगत सुधार समिति की ओर से आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में कुल 200 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल थीं। शिविर के दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखने को मिला।

⭐ अस्पताल को मिली आधुनिक ENT एंडोस्कोपी मशीन

सेवा कार्य के साथ समिति ने अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की। आयोजकों की ओर से दुर्गापुर महकमा अस्पताल को ENT एंडोस्कोपी मशीन भेंट की गई, जिससे मरीजों को बेहतर और तेज़ इलाज मिल सकेगा। अस्पताल प्रशासन ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए इसे “मानवता की सेवा का बड़ा कदम” बताया।

⭐ नए 100-बेड अस्पताल तक शेड निर्माण का शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान पुराने अस्पताल से नए 100-बेड वाले अस्पताल को जोड़ने वाले रास्ते पर बनाए जाने वाले शेड निर्माण का भी विधिवत शिलान्यास किया गया। इसके बनने के बाद मरीजों और परिजनों को बारिश–धूप में परेशान नहीं होना पड़ेगा।

⭐ कार्यक्रम में रहे कई गणमान्य लोग

पूरे कार्यक्रम में कई प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे—

  • कवि दत्ता, चेयरमैन, आसनसोल-दुर्गापुर विकास परिषद
  • अबुल कलाम आज़ाद, दुर्गापुर म्यूनिसिपल कमिश्नर
  • अनिंदिता मुखर्जी, चेयरपर्सन
  • दीपंकर लाहा, पूर्व प्रशासक मंडल सदस्य
  • धीरमान मंडल, अस्पताल सुपर
    सभी ने गुरुद्वारा समिति की सामाजिक सेवा और जनकल्याण को समर्पित गतिविधियों की सराहना की।

⭐ समाज सेवा का संदेश

गुरुद्वारा समिति के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान महादान है और समाज के हर वर्ग को इससे जुड़ना चाहिए। आगे भी गरीबों, मरीजों और जरूरतमंदों के लिए विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ghanty

Leave a comment