शिल्पांचल में बालू तस्करी, BJP MLA अग्निमित्रा पाल ने खोला मोर्चा, ED को लिखा पत्र

single balaji

👉 शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार को भी लिया निशाने पर

आसनसोल : आसनसोल (दक्षिण) विधानसभा की MLA व BJP महासचिव अग्निमित्रा पाल ने शिल्पांचल में धड़ल्ले से बालू तस्करी किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए इस अवैध धंधे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार (17 नवंबर) को ही उन्होंने इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है। ED के निदेशक को भेजे गए अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि शिल्पांचल खासकर दक्षिण विधानसभा इलाके में बड़े पैमानै पर बालू खनन किया जा रहा है। नदियो का खुलेआम दोहन हो रहा है। इसमें सत्तारूढ़ दल के चुने हुए जनप्रतिनिधि प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं। सोमवार को अग्निमित्रा पाल ने बीजेपी दफ्तर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।

विधायक ने बालू तस्करों के गिनाए नाम, पार्षद पर लगाए आरोप, कार्रवाई की मांग

विधायक ने वार्ड 87 के टीएमसी पार्षद और डामरा निवासी तरूण चक्रवर्ती का उल्लेख किया है। पार्षद पर बालू तस्करों से मासिक रंगदारी वसूली का आरोप लगाते हुए पाल ने कहा कि वे मेयर, डिप्टी मेयर और चेयरमैन से इसे लेकर शिकायत करेंगी और आशा करेंगी कि ऐसे भ्रष्ट पार्षदों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में पार्षद का पक्ष नहीं मिल पाया है।

इसके अलावे पाल ने आरोप लगाया है कि पप्पू, बिबेक, झंटू और अविनाश के नेतृत्व में बालू तस्करी की जा रही है। स्थानीय पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। इस मामले की गंभीरता से जांच कर त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार उन्होंने ईडी से लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बालू तस्करी से जुड़े तमाम दस्तावेज वे जल्द ही ईडी दफ्तर में जमा कराएंगी।

WhatsApp Image 2025 11 17 at 5.39.11 PM

विधायक ने सैंड किंग अरूण सर्राफ की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि दामोदर का अस्तित्व खतरे में आ गया है। पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। नदी का रास्ता बदल दिया जा रहा है।

SSC की नई भर्ती में भी भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

विधायक पाल ने राज्य की ममता सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि एसएससी की नई भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। संगठित रूप से ही भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए पुराने और नए आवेदकों को एक साथ परीक्षा देने के लिए बाधथ्य किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य लोगों को परीक्षा देने में रोक लगाई थी, इसके बावजूद अयोग्यों को परीक्षा देने की व्यवस्था की गई।

विधायक ने दावा किया कि नीतिश रंजन वर्मन नामक अयोग्य को पकड़ा गया है। ममता सरकार नहीं चाहती है कि राज्य के योग्य व शिक्षित व्यक्ति को नौकरी मिले।

डामरा के शिक्षक अरूप हाजरा के नौकरी पाने की प्रक्रिया पर उठाए सवाल

आसनसोल के अरूप हाजरा को प्राइमरी स्कूल में नौकरी मिली है, जो नवीन पल्ली तृणमूल कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता है। उनका नाम बीएलओ के रूप में दिया गया था। उनलोगों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर बीएलओ से उनका नाम हटवाया था। उन्हें 2016 में कैसे नौकरी मिली, इसका पर्दाफाश होना जरूरी है। उन्होंने मांग की है कि वार्ड संख्या 87 अंतर्गत डामरा निवासी अरूप हाजरा खुद ही इसका खुलासा करें, वरना बीजेपी के शासनकाल में इन सबका भंडाफोड़ किया जाएगा।

सुनिए क्या कहा अग्निमित्रा पाल ने

ghanty

Leave a comment