ADPC में 16 पुलिस अफसरों का CP ने किया फेरबदल

unitel
single balaji

👉एक महिला एसआई सहित 11 सब इंस्पेक्टर और 5 एएसआई के तबादले

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के 16 पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। पुलिस आयुक्त (CP) सुनील कुमार चौधरी द्वारा जारी इस आदेश में एक महिला एसआई सहित 11 सब इंस्पेक्टर और 5 एएसआई शामिल हैं।

सीपी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, एसआई सुकदेब लक्ष्मण को एडीपीसी कंट्रोल रूम, पीएसआई मो. सफीउल इस्लाम को कुल्टी थाना, विश्वजीत साहा को रानीगंज थाना, तपन नायक को सालानपुर थाना, साक्षी गोपाल बाग्दी को पंजाबी मोड़ फांड़ी, देब कुमार दास को जामुड़िया थाना और एलएसआई जिन्नत अंसारी को आसनसोलमहिला थाना में पदस्थ किया गया है। ये सभी लाइन या एडीपीसी में थे।

वहीं, एसीपी (हिरापुर) दफ्तर के एसआई समीर माझी को कोक-ओवेन थाना, सुबीर सरकार को आसनसोल (नॉर्थ) थाना, हिरापुर थाना से गौतम घोष और जामुड़िया थाना से अशोक कुमार बनर्जी को डीडी में भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 11 14 at 7.07.46 AM

वहीं एएसआई पंचानन माझी को एसीपी (हिरापुर) का रीडर, शेख मफीजुर रहमान को डीडी में, शिव प्रसाद माजी को हिरापुर थाना में, शेख सुर अली को मलानदीघी आउट पोस्ट में और गौतम मुखर्जी को फरीदपुर फांड़ी में नियुक्त किया गया है।

ghanty

Leave a comment