जेके नगर मोड़ पर भयावह हादसा, बाइक को ट्रक की टक्कर, दो गंभीर

single balaji

👉 हाईवे पर बेलगाम हो रहे वाहन, बढ़ रहे हादसे, ‘सेफ ड्राइव-सेव लाइफ’ बेअसर

रानीगंज : सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियमित स्तर पर चलाए जा रहे “सेफ ड्राइव-सेव लाइफ” अभियान के बावजूद शिल्पांचल में दुर्घटनाओं पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। खासकर हाईवे पर स्थिति और भी भयावह होती जा रही है।
गुरुवार की सुबह रानीगंज के टीबी हॉस्पिटल मोड़ पर हुई दुर्घटना के चंद घंटों बाद ही दूसरी दुर्घटना दोपहर दो बजे के करीब जेके नगर मोड़ पर हुई। जिसमें बाइक सवार एवं उस पर बैठी एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई, दोनों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रानीगंज से आसनसोल की ओर एक बाइक सवार एवं पीछे बैठी एक महिला जा रहे थे, तभी जेके नगर मोड़ पर बाइक सवार ने रफ्तार धीमी की, इस समय पीछे से आ रही एक ट्रक ने इन्हें धक्का मार दिया। इसके बाद बाइक सवार व महिला सड़क पर गिर गए। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एवं ट्रक महिला के ऊपर से पार हो गया। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई, परंतु दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस एवं श्रीपुर फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा।
​इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के इस खतरनाक हिस्से पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह इलाका आवागमन के लिए बहुत खतरनाक है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस स्थान पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण करता है, तो सभी लोग सुरक्षित रूप से सड़क पार कर पाएंगे और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।

ghanty

Leave a comment