पश्चिम बर्धमान में अब Yatri Sathi ऐप से भी मिलेगी एंबुलेंस परिसेवा

unitel
single balaji

👉 मरीजों व उनके परिजनों को मिलेगी उचित किराए पर यातायात सुविधा

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के पुलिस आयुक्त (CP) सुनील कुमार चौधरी ने ऐलान किया कि पश्चिम बर्धमान जिले में यात्री साथी (Yatri Sathi) ऐप के माध्यम से अब कैब और ऑटो के अलावे एम्बुलेंस बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। मरीजों व उनके परिजनों की यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पुलिस कमिश्नर श्री चौधरी ने दावा किया कि एम्बुलेंस सेवा को ऐप में शामिल करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने जिले के 170 एम्बुलेंस संचालकों से चर्चा की है।
वे बुधवार को कमिश्नरेट मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे। इस मौके पर डीसीपी (ट्रैफिक) वी.जी. सतीश पसुमार्थी, एडीसीपी (ट्रैफिक) प्रदीप कुमार मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे।

(CP) सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि वर्ष 2024 के अगस्त महीने से पश्चिम बर्धमान जिले में यात्री साथी ऐप के जरिए कैब बुकिंग शुरू हुई थी, और अब तक सात लाख से अधिक राइड्स दर्ज हो चुकी हैं।

कमिश्नर चौधरी ने कहा कि ऐप से बुकिंग करने पर सही और उचित किराए पर सेवा मिलेगी, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। यदि किसी तरह की असुविधा हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई है। यह पहल पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शुरू की गई यात्रा साथी ऐप को और मजबूत करने का प्रयास है, जो पहले से ही कोलकाता, सिलिगुड़ी, आसनसोल और दुर्गापुर जैसे शहरों में कैब, बाइक टैक्सी और बस टिकटिंग जैसी सेवाएं प्रदान कर रही है।

बता दें कि हाल ही में राज्य स्तर पर एम्बुलेंस बुकिंग को ऐप में जोड़ने की योजना के तहत यह कदम उठाया गया है, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाने का लक्ष्य रखता है। स्थानीय निवासियों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और ओवरचार्जिंग की समस्या कम होगी।

ghanty

Leave a comment