बीरभूम: नलहटी से 20 हजार जिलेटिन छड़ें बरामद, पिकअप जब्त, एक अरेस्ट

single balaji

👉 झारखंड के पाकुड़ से बंगाल में दाखिल हुई थी जिलेटिन लदी गाड़ी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम जिले से 20 हजार जिलेटिन छड़ें बरामद की हैं। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या बंगाल को भी दहलाने की साजिश रचीजा रही थी?

पुलिस ने बताया कि 50 बैग में भरकर 20 हजार जिलेटिन छड़ों को एक पिक अप वैन से जब्त किया गया। यह वैन पड़ोसी राज्य झारखंड के पाकुड़ से बंगाल आ रही थी। मंगलवार की रात बीरभूम में सुल्तानपुर-नलहटी रोड पर पुलिस ने जांच के दौरान इस पिकअप वैन को पकड़ा। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि ये जिलेटिन की छड़ें गैरकानूनी तरीके से ले जायी जा रहीं थी और पुलिस ने पाकुड़ पुलिस के साथ समन्वय करके इस गाड़ी को पकड़ा। अब जांच एजेंसियां घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या बीरभूम में पकड़ी गई गाड़ी में लदे विस्फोटकों को कहां खपाया जाना था?

खनन और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होती है जिलेटिन छड़ें

जिलेटिन छड़ें एक सस्ता विस्फोटक माना जाता है, जिसे आमतौर पर खनन और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। जिलेटिन छड़ों से विस्फोटक भी बनाया जा सकता है और डेटोनेटर की मदद से इनमें धमाका किया जा सकता है। बीरभूम में बड़ी संख्या में मौजूद पत्थर खदानों में भी जिलेटिन छड़ों का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है।

1 11

वहीं भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है और भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों आदि में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ghanty

Leave a comment