आसनसोल में टोटो चालकों का बवाल! 150 टोटो जब्त, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर सवाल

single balaji

आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में बुधवार को टोटो चालकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध रविंद्र भवन के सामने आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में किया गया।

चालकों का आरोप है कि उन्हें 30 नवंबर तक टोटो रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब तक कोई रजिस्ट्रेशन काउंटर नहीं खोला गया है। इसके बावजूद आरटीओ विभाग की ओर से 150 से अधिक टोटो ज़ब्त कर लिए गए, जिससे चालकों में भारी नाराजगी फैल गई है।

प्रदर्शन के दौरान टोटो चालकों ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि यह कार्रवाई “रोज़गार छीनने जैसी” है। उनका कहना है कि वे रोज़ कमाई करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन इस तरह बिना प्रक्रिया पूरी किए वाहन जब्त करना सरासर अन्याय है।

राजू अहलूवालिया ने कहा — “जब सरकार खुद कह रही है कि 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की छूट है, तो फिर यह कार्रवाई क्यों? न काउंटर खुला है, न कोई सूचना दी गई है, फिर चालकों को क्यों परेशान किया जा रहा है?”

उन्होंने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला शासक से मुलाकात करेगा और उन्हें स्थिति से अवगत कराएगा। अहलूवालिया ने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो टोटो चालक सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई टोटो चालकों के वाहन बिना नोटिस के ज़ब्त कर लिए गए, जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई। कई परिवारों की आजीविका इस कार्रवाई के चलते संकट में पड़ गई है।

इस बीच, आरटीओ विभाग का कहना है कि केवल अवैध टोटो और बिना दस्तावेज़ वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि चालकों का आरोप है कि कई वैध टोटो भी जब्त किए गए हैं।

शहर के कई सामाजिक संगठनों ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए सरकार से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है ताकि गरीब चालकों को राहत मिल सके।

ghanty

Leave a comment