बराकर (धनबाद)।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के एरिया-12 अंतर्गत बेगूनिया स्थित अतिथि गृह में सोमवार को रिटायर तथा पेंशनधारी कर्मियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) की पहल पर सीवी क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बुजुर्ग पेंशनधारियों को सुविधा देना था, ताकि उन्हें अब बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।
शिविर में सीवी क्षेत्र के एचआर क्षेत्रीय प्रबंधक सायक गोस्वामी, सहायक प्रबंधक एचआर राकेश नायक, तथा CMPFO कार्यालय के नामित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक समझाया कि कैसे पेंशनधारी अब अपने मोबाइल फोन से ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लिए केवल एक एंड्रॉयड फोन, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और दो ऐप— ‘Umang’ व ‘Aadhaar Face ID’ की आवश्यकता होती है।
इन ऐप्स की मदद से पेंशनधारी घर बैठे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान कई बुजुर्ग कर्मियों ने कहा कि यह कदम उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
“पहले हमें बैंक जाकर लंबी लाइन में लगना पड़ता था, अब मोबाइल से ही काम हो जाएगा,” — एक पेंशनधारी ने खुशी जताई।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का लाभ सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलेगा।
कई ऐसे लोग जो स्वास्थ्य या गतिशीलता की वजह से बाहर नहीं निकल पाते, अब ऑनलाइन माध्यम से आसानी से प्रमाण पत्र अपडेट कर पाएंगे।
शिविर में सैकड़ों पेंशनधारियों ने हिस्सा लिया और मौके पर ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाया।
CMPFO की इस पहल को स्थानीय स्तर पर ‘डिजिटल राहत’ कहा जा रहा है, जिसने कोयला क्षेत्र के बुजुर्ग कर्मियों के जीवन में सुविधा की नई उम्मीद जगा दी है।












